जानकारी के मुताबिक सल्ट ब्लाक के कूपी गांव निवासी महेश्वरी सिंह की 59 वर्षीय पत्नी गुड्डी देवी 59 मंगलवार सुबह 10 बजे लकड़ी लेने के लिए जंगल गई थी। देर शाम तक घर नहीं पहुंचने पर परिजन परेशान हो गए। उन्होंने ग्रामीणों को साथ लेकर उसकी खोजबीन शुरू कर दी। रास्ते जगह-जगह खून पड़ा मिला तो ग्रामीणों को अनहोनी की चिंता हुई।
गांव से करीब एक किमी दूर झाड़ियों में गुड्डी देवी का शव पड़ा मिला। शरीर के आधे हिस्से को तेंदुओं खा चुका था। गुड्डी देवी की मौत पर बेटा-बहू, पति का रो-रोकर बुरा हाल हैं। सूचना मिलने पर पुलिस, वन विभाग राजस्व कर्मी मौके पर पहुंच गए।