देहरादून/ इंफो उत्तराखंड
देहरादून से अभी-अभी बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां चंद्रमणि चौक के पास एक बेकाबू ट्रक ने तीन बाइक सवार लोगों को कुचल दिया। वहीं इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई।
देखें वीडियो :-
मिली जानकारी के मुताबिक आज सुबह कोतवाली पटेल नगर क्षेत्र के अंतर्गत सहारनपुर की ओर से आ रहे बेकाबू ट्रक ने चंद्रमणि के पास तीन मोटरसाइकिल सवार व रेड़ी सहित एक दुकानदार को कुचल दिया। जिसके बाद वहां लोगों की भीड़ लग गई।
लोगों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी, जिसकी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल लोगों को रेस्क्यू कर अस्पताल भिजवाया। वहीं बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई थी।
सीओ सदर सर्वेश पंवार ने बताया कि प्रथम दृष्टि में ट्रक के ब्रेक फेल हुए हैं, क्योंकि ट्रक चालक काफी दूरी से ही हॉर्न देता हुआ आ रहा था। पुलिस द्वारा घटना के संबध में अग्रिम कार्रवाई जारी है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें