गौरव। टिहरी गढ़वाल के अंकित भट्ट को मिला नर्सिंग कैटेगिरी में प्रतिष्ठित मेजर चित्रेश बिष्ट सम्मान
टिहरी गढ़वाल/इंफो उत्तराखंड
वर्ष 2023 के 13वें वार्षिक सम्मान समारोह में नर्सिंग कैटेगरी शहीद मेजर चित्रेश बिष्ट सम्मान नर्सिंग कैटेगिरी में पंडित दीन दयाल उपाध्याय जिला चिकित्सालय देहरादून में कार्यरत नर्सिंग ऑफिसर अंकित भट्ट को दिया गया।
अंकित भट्ट ने इंफो उत्तराखंड को बताया कि वे नर्सिंग क्षेत्र में अपनी उत्कृष्ट सेवा के लिए जाने जाते है। साथ ही गरीब मरीजों के सेवा और उनके मरीजों के साथ मधुर भाषी व्यवहार ने उनके सम्मान का आधार बनाया।
भट्ट ने इंफो उत्तराखंड के संपादक नीरज पाल को बताया कि वे उत्कृष्ट सेवा के लिए जाने जाते है।
भट्ट ने कहा कि हर क्षेत्र में अपने हरफनमौला कार्यों के लिए जाने जाते है। आयोजित कार्यक्रम में शहीद ए आजम भगत सिंह के भतीजे, एवं वरिष्ठ न्यायाधीश जस्टिस टंडन द्वारा अंकित भट्ट को स्मृति चिन्ह और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।
अंकित भट्ट ने इंफो उत्तराखंड को बताया कि इस सम्मान मिलने पर उनके गांव और क्षेत्र में खुशी की लहर है।
सम्मान मिलने के बाद इंफो उत्तराखंड से मुखातिब होते हुए अंकित भट्ट ने कहा की कोई भी सम्मान हमे नई जिम्मेदारी का एहसास कराता है, और सम्मान मिलने के बाद हमारी जिम्मेदारी और बढ़ जाती है।
![Ad](https://infouttarakhand.com/wp-content/uploads/2024/12/Ad-KamalRawat.jpeg)
![](https://infouttarakhand.com/wp-content/uploads/2023/06/infouttarakhand-logo.png)
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें