उत्तराखंड

बड़ी खबर : अंकिता भंडारी के पिता ने सीएम धामी (cm dhami) को भेजा पत्र, आरोपियों की वकालत करने वाले शासकीय अधिवक्ता पर कार्यवाही की उठाई मांग, देखें Video… 

पौड़ी गढ़वाल/ इंफो उत्तराखंड 

पौड़ी में अंकिता भंडारी के पिता वीरेंद्र भंडारी ने अंकिता हत्याकांड केश पर डीएम पौड़ी के माध्यम से सीएम पुष्कर सिंह धामी को एक पत्र भेजा है।

देखें video :-

इस पत्र के माध्यम से अंकिता भंडारी के पिता ने सीएम पुष्कर सिंह धामी से मांग की है, कि वे अंकिता भंडारी हत्याकांड के तीनो आरोपियों की तरफ से पॉलीग्राफ टेस्ट और नार्को टेस्ट के खिलाफ कोर्ट में पैरवी कर रहे शासकीय अधिवक्ता अमित सजवान पर अनुशासनात्मक कार्यवाही अमल में लाएं।

यह भी पढ़ें 👉  Big breaking :- निरीक्षक व उप निरीक्षकों के तबादले! देखें आदेश 

अंकिता भंडारी के पिता वीरेंद्र भंडारी ने बताया की शासकीय अधिवक्ता की जरूरत उन्हें थी लेकिन इस केश में आरोपियों की पैरवी शासकीय अधिवक्ता द्वारा की जा रही है, उन्होंने बताया कि आरोपी पुलकित सौरभ और अंकित की तरफ से कोटद्वार ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट भावना पाण्डेय की अदालत में कोटद्वार एसडीएम कोर्ट में नियुक्त सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता (राजस्व) अमित सजवाण द्वारा अंकिता हत्याकाण्ड के तीनो आरोपियो की तरफ से वक़ालतनामा दाखिल कर आरोपियों के नार्को /पॉलीग्राफ टेस्ट के खिलाफ पैरवी की शासकीय अधिवक्ता द्वारा की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  Big breaking:- उत्तरकाशी में फिर भूकंप के झटके, दहशत में लोग

जबकि पूर्व में इनके ही जूनियर जितेंद्र रावत, जो कि रिमांड अधिवक्ता ने आरोपियों की बेल एप्लीकेशन कोर्ट में दाख़िल कर नियम और न्याय विरोधी कार्य किया था। ऐसे में दोनो ही वकीलों पर कार्यवाही करने के लिए वीरेंद्र भंडारी ने सीएम को पत्र लिखा है।

वीरेंद्र भंडारी ने बताया की उत्तराखंड हाईकोर्ट नैनीताल के आदेश में अंकिता केस की पैरवी के लिये प्रदेश के क्रिमिनल साइड के योग्य अधिवक्ता की नियुक्ति कर अंकिता केस की सुनवायी फ़ास्ट ट्रैकिंग में कर अंकिता को शीघ्र न्याय दिलाने के भी निर्देश हैं। लेकिन अब तक उन्हें शासकीय अधिवक्ता नही दिया गया है

यह भी पढ़ें 👉  Big breaking:- फेसबुक पर झूठी पोस्ट वायरल करने वाले युवक के खिलाफ FIR दर्ज

अंकिता के पिता ने बताया की कोटद्वार बार के अध्यक्ष अजय पन्त और कोटद्वार बार के अन्य अधिवक्ताओं द्वारा फिलहाल जनहित में अंकिता केस की निशुल्क पैरवी कर रहे हैं, लेकिन वे शासकीय अधिवक्ता दिलाए जाने की मांग कर रहे हैं।

Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top