उत्तराखंड

Ankita murder case : उम्रकैद के फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट पहुंचा पुलकित आर्य, कोर्ट ने मांगा रिकॉर्ड

नैनीताल। चर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड में उम्रकैद की सजा पाए मुख्य दोषी पुलकित आर्य ने निचली अदालत के फैसले को उत्तराखंड हाईकोर्ट में चुनौती दी है। सोमवार 7 जुलाई को इस मामले में हाईकोर्ट की डबल बेंच ने सुनवाई की और कोटद्वार अदालत से पूरा रिकॉर्ड तलब कर लिया है। अब अगली सुनवाई 18 नवंबर को तय की गई है।

न्यायमूर्ति मनोज कुमार तिवारी और न्यायमूर्ति सुभाष उपाध्याय की खंडपीठ ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद यह निर्देश दिया। सुनवाई के दौरान पुलकित की ओर से वकीलों ने कहा कि मामले में कोई प्रत्यक्षदर्शी नहीं है और पूरी जांच परिस्थितिजन्य साक्ष्यों पर आधारित है। इस आधार पर सजा को चुनौती दी गई है।

यह भी पढ़ें 👉  Chamoli Cloudburst : थराली में बादल फटने से भारी तबाही, तहसील परिसर और बाजार मलबे में दबे, एक की मौत।

राज्य सरकार की ओर से पेश हुए वकीलों ने पलटवार करते हुए कोर्ट को बताया कि पुलकित आर्य, सौरभ भास्कर और अंकित की मोबाइल लोकेशन घटना की रात घटनास्थल के आसपास ही पाई गई। यही नहीं, फॉरेंसिक रिपोर्ट से भी इनकी उपस्थिति की पुष्टि हुई है। इसके अलावा अंकिता ने व्हाट्सएप चैट्स में जो कुछ लिखा था, वह इस केस में बेहद अहम सबूत बनकर सामने आया।

यह भी पढ़ें 👉  जितेंद्र आत्महत्या कांड मामले में प्रॉपर्टी डीलर हिमांशु चमोली गिरफ्तार

सरकारी पक्ष ने यह भी बताया कि घटना से पहले वनंत्रा रिजॉर्ट के सीसीटीवी कैमरे बंद कराए गए और डीवीआर से छेड़छाड़ की गई, जिससे घटना को छिपाया जा सके।

क्या है पूरा मामला :- 

पौड़ी के डोभ श्रीकोट गांव की रहने वाली 22 वर्षीय अंकिता भंडारी यमकेश्वर क्षेत्र के वनंत्रा रिसॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट के रूप में कार्यरत थी। 18 सितंबर 2022 को आरोप है कि रिसॉर्ट स्वामी पुलकित आर्य ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर चीला बैराज में उसे धक्का देकर हत्या कर दी। मामला उजागर होने के बाद जनता में भारी आक्रोश फैला और पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया।

यह भी पढ़ें 👉  वर्ड इंटरपिनियोर्स डे पर आईएचएमएस कॉलेज के छात्रों ने दिए नए नवाचार के आइडिया

कोटद्वार कोर्ट में करीब 47 गवाहों की गवाही के बाद 30 मई 2025 को पुलकित, सौरभ और अंकित को उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी।फिलहाल तीनों दोषी जेल में बंद हैं और अब मुख्य आरोपी पुलकित आर्य ने इस फैसले को हाईकोर्ट में चुनौती दी है। अब सबकी नजरें 18 नवंबर की अगली सुनवाई पर टिकी हैं, जब अदालत तय करेगी कि निचली अदालत के फैसले में कोई त्रुटि थी या नहीं।

Ad Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top