उत्तराखंड

Breaking news : गणतंत्र दिवस (Republic day) के अवसर पर डोईवाला विधायक ने पब्लिक इंटर कॉलेज के लिए 10 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा

  • डोईवाला : विधायक ने की 10 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा

डोईवाला, (प्रियांशु सक्सेना)। गणतंत्र दिवस के अवसर पर विधायक डोईवाला बृज भूषण गैरोला ने की आर्थिक सहायता देने की घोषणा। गणतंत्र दिवस के अवसर पर पब्लिक इंटर कॉलेज डोईवाला में विधायक बृजभूषण गैरोला ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और विद्यालय को 10 लाख रुपए की आर्थिक मदद की घोषणा की। इस दौरान प्रधानाचार्य जितेंद्र कुमार, नरेश वर्मा, चेतन कोठारी, विक्रम नेगी, मनोज नौटियाल, सुंदर लोधी आदि मौजूद थे।

यह भी पढ़ें 👉  केशव मित्तल ने लहराया सफलता का परचम, जेई मेन्स में देहरादून टॉपर

वहीं दूसरी हिमालीयय विश्वविद्यालय फतेहपुर में पूर्व केंद्रीय शिक्षा मंत्री व वर्तमान सांसद हरिद्वार डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने ध्वजारोहण किया। राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस के अवसर पर हिमालयीय विश्वविद्यालय में पर हिमालीयय विश्वविद्यालय फतेहपुर में सांसद हरिद्वार निशंक ने ध्वजारोहण किया और सभी को शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो जेपी पचौरी, प्राचार्य प्रो एके झा आदि शिक्षक, कर्मचारी व छात्र-छात्राए मौजूद थे।

यह भी पढ़ें 👉  दशकों से जल की लड़ाई लड़ रहे द्वारिका प्रसाद सेमवाल, बच्चों संग छेड़ी ‘कल के लिए जल’ मुहिम।

सरस्वती शिशु विद्या मंदिर कोटि अठूरवाला में गणतंत्र दिवस व बसंतोत्सव बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। वसंतोत्सव के पावन पर्व पर विद्यालय में हवन का कार्य संपन्न होने के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुतियां दी गई।

कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की वंदना से किया गया, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विभाग प्रचारक चिरंजीव हरिद्वार विभाग द्वारा ध्वजारोहण कर मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन पुष्पार्चन कर मुख्य वक्ता किशोर नौटियाल विभाग विद्यार्थी प्रमुख देहरादून विभाग ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर : फीस बढ़ोतरी पर डीएम का सख्त रुख, मानकों की अनदेखी पर रद्द होगी स्कूलों की मान्यता

विद्यालय समिति अध्यक्ष संपूर्णानंद थपलियाल, संरक्षक बेताल सिंह नेगी, जगत सिंह अस्वाल, राजेंद्र बडोनी, रविंद्र बेलवाल, विजयलक्ष्मी राणा, मंजू चमोली, संदीप नेगी, प्रदीप जेटली, उषा कोठारी, विद्यालय के प्रधानाचार्य महिताब सिंह गुसाई, आदि उपस्थित थे।

Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top