उत्तराखंड

ब्रेकिंग : भाजपा (BJP) ने नए सांगठनिक जिलों के प्रभारी और सह- प्रभारी किए नियुक्त, देखें सूची

देहरादून/इंफो उत्तराखंड 

भाजपा ने संगठनात्मक जिलो के प्रभारी और सह प्रभारी नियुक्त कर दिये है। इस संबंध में पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने जानकारी दी है।

पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री आदित्य राम कोठारी के द्वारा प्रभारी एवं सह प्रभारियों की घोषणा की गई है ।

यह भी पढ़ें 👉  "उत्तराखंड को बचाने के लिए जरूरी है सामाजिक और राजनीतिक आंदोलन: नरेंद्र सिंह नेगी"

मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान के मुताबिक उत्तकाशी जिला प्रभारी नीरू देवी, सह प्रभारी सौरभ थापालियाल, कुंदन परिहार प्रभारी, चंडी प्रसाद भट्ट सह प्रभारी चमोली, ऋषि कंडवाल प्रभारी, सह प्रभारी रघुबीर सिंह बिष्ट रुद्रप्रयाग, मुकेश कोहली प्रभारी, रमेश चौहान सह प्रभारी टिहरी, विनय रुहेला प्रभारी ग्रामीण देहरादून,

यह भी पढ़ें 👉  "उत्तराखंड को बचाने के लिए जरूरी है सामाजिक और राजनीतिक आंदोलन: नरेंद्र सिंह नेगी"

कुलदीप कुमार प्रभारी देहरादून महानगर, डा कल्पना सैनी प्रभारी, नलिन भट्ट सह प्रभारी ऋषिकेश, शैलेंद्र बिष्ट प्रभारी हरिद्वार, आदित्य चौहान प्रभारी रुड़की, विजय कपरवान प्रभारी पौडी, राकेश नैनवाल प्रभारी, जयपाल चौहान सह प्रभारी कोटद्वार, बलवंत भौर्याल प्रभारी, गोविंद पिलकवाल सह प्रभारी पिथौरागढ़, वीरेंद्र वालदिया प्रभारी बागेश्वर,

यह भी पढ़ें 👉  "उत्तराखंड को बचाने के लिए जरूरी है सामाजिक और राजनीतिक आंदोलन: नरेंद्र सिंह नेगी"

आशीष गुप्ता प्रभारी, शिव सिंह बिष्ट सह प्रभारी रानीखेत, प्रदीप बिष्ट प्रभारी अल्मोडा, विकाश शर्मा प्रभारी, गणेश भंडारी सह प्रभारी चंपावत, कैलाश शर्मा प्रभारी, विवेक सक्सेना सह प्रभारी नैनीताल, सुरेश भट्ट प्रभारी काशीपुर तथा पुष्कर सिंह काला प्रभारी तथा गुरविंदर सिंह चंडोक सह प्रभारी ऊधमसिंह नगर बनाये गए है।

Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top