हल्द्वानी /इंफो उत्तराखंड
शासन से लंबे समय से रिक्त पड़े सहायक निदेशक उच्च शिक्षा के पद पर एमबीपीजी के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ गोविंद पाठक की नियुक्ति कर दी है। इस संबंध में अपर सचिव एम०एम० सेमवाल ने आदेश जारी किया है।
अपर सचिव एमएम सेमवाल द्वारा द्वारा जारी आदेश में डॉ गोविंद पाठक गत 17 वर्ष से विभिन्न महाविद्यालयों में बतौर अध्यापक रहे हैं। 2005 लोकसेवा आयोग से चयनित होकर उन्होंने राजकीय महाविद्यालय जयहरीखाल (लैंसडौन) से अध्यापन शुरू किया था। और राधेहरी राजकीय महाविद्यालय के बाद वह लंबे समय से एमबीपीजी में सेवारत रहे ।
डॉ पाठक का अपने एकेडमिक करियर में 30 अंर्तराष्ट्रीय स्तर के शोधपत्र 1 पेटेंट, 20 पाठ्यपुस्तको की रचना में विशेष योगदान रहा है।
डॉ गोविंद पाठक के नाम 2020 का बेस्ट टीचर अवार्ड प्रतिष्ठित डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन लाइफ टाइम अवार्ड, यंग फेकल्टी अवार्ड टीचर आफ द ईयर 2021 है। हालिया वह उच्च शिक्षा विभाग करियर एडवांसमेंट योजना के सदस्य भी हैं।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें