उत्तराखंड

सिलगढ़ महोत्सव के दूसरे दिन कलाकारों ने दी रंगारंग प्रस्तुतियां, मुख्य अतिथि प्रमुख थपलियाल (Pradeep Thapliyal) ने मेले के लिए एक लाख रुपए देने की घोषणा

सिलगढ़ महोत्सव के दूसरे दिन कलाकारों ने दी रंगारंग प्रस्तुतियां, मुख्य अतिथि प्रमुख थपलियाल (Pradeep Thapliyal) ने मेले के लिए की एक लाख रुपए देने की घोषणा

जखोली/इंफो उत्तराखंड 

विकासखण्ड जखोली के सिलगढ़ पट्टी में आयोजित सिलगढ़ महोत्सव के दूसरे दिन ब्लाक प्रमुख जखोली प्रदीप थपलियाल ने रिबन काट कर व दीप प्रज्वलित कर मेले का शुभारंभ किया है।

यह भी पढ़ें : दु:खद : देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की मां हीराबेन का निधन, भाजपा नेताओं ने जताया गहरा शोक

इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख प्रदीप थपलियाल ने सिलगढ़ पट्टी वासियों द्वारा भव्य आयोजन करने पर क्षेत्रीय जनता को बधाई देते हुए कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन से जहां एक ओर हमारी संस्कृति के संरक्षण को बल मिलता है,वहीं मेला आयोजन से आपसी भाईचारा और सहयोग की भावना भी पैदा होती है। ब्लाक प्रमुख थपलियाल ने मेले के लिए एक लाख रुपए देने की घोषणा की है।

यह भी पढ़ें 👉  राजपुर में रॉटवीलर ने बुजुर्ग महिला पर किया जानलेवा हमला, कुत्तों का मालिक पुलिस हिरासत में।

यह भी पढ़ें : दु:खद (Accident) : भारतीय टीम के विकेटकीपर व बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की कार हुआ एक्सीडेंट, घायल

मेले के दूसरे दिन स्थानीय कलाकारों में रमेश उनियाल व लोकगायक विजय पंत द्वारा लोकगीत व लोकनृत्य के साथ ही मां मठियाना जागर ,बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ,भूमि का भूमियाल नागराजा देवता की स्तुति के कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए।

यह भी पढ़ें 👉  Big breaking:- ये रहे धामी कैबिनेट बैठक के महत्वपूर्ण फैसले। पढ़िए एक किल्क में

यह भी पढ़ें : गुड़ न्यूज : UKPSC ने सहायक लेखाकार और लेखा परीक्षक के पदों पर निकाली बंपर भर्ती, जल्द करें आवेदन

इस अवसर पर बिशिष्ट अतिथि ज्येष्ठ प्रमुख नागेन्द्र पंवार,पूर्व ज्येष्ठ प्रमुख अर्जून गहरवार, प्रधान संघ के जिलाध्यक्ष देवेंद्र भण्डारी, सभासद संजय युवा कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष अंशुल जगवाण , मंगनानंद भट्ट, सिलगढ़ समिति अध्यक्ष वीर सिंह रावत, संयोजक कृपाल सिंह पंवार,शेरु लाल, पूर्व प्रधान सत्यप्रकाश बहुगुणा, पूर्व प्रधान त्रिलोक रौतेला, दर्मियान जखवाल, ओमप्रकाश बहुगुणा, एसडीएम परमानन्द राम, हयात सिंह कंडारी, शूरवीर राणा, विनोद कण्डारी,

यह भी पढ़ें 👉  चीन सीमा के पास पिथौरागढ़ में दरकी पहाड़ी, मुनस्यारी-मिलम घाटी का संपर्क टूटा

यह भी पढ़ें : अच्छी खबर : उत्तराखंड पुलिस जवानों को मिला नया साल का तोहफा, बने हेड कांस्टेबल

राजेन्द्र रुडियाल, संचालक यशवीर सिंह चौहान,दीपक रावत, पूर्व सैनिक बलवीर धिरवाण, मेहरबान नेगी, त्रिलोक कठैत, सेवानि.शिक्षक कुंवर सिंह, शिवराज नेगी,, सतीश चन्द्र भट्ट ,दीपक पवार, सत्य प्रकाश बहुगुणा, त्रिलोक सिंह रौतेला, शर्मा लाल, महावीर रावत, प्रकाश पवार, दिनेश पवार, कालिका भट्ट, क्षेत्र पंचायत सदस्य अंजू पवार, निर्मला बहुगुणा , प्रधान तैला बीना गोस्वामी सैंकड़ों लोग उपस्थित थे।

Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top