उत्तराखंड

वाद-विवाद में अरुकांश और निधि प्रथम।

वाद-विवाद में अरुकांश और निधि अव्वल

देहरादून। ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी के सिल्वर जुबली कन्वेंशन सेंटर में त्रिभाषा विषयक वाद विवाद प्रतियोगिता में बीए पॉलीटिकल के अरुकांश दास और दून यूनिवर्सिटी की निधि जोशी ने पहला स्थान, बीएएलएलबी की सौम्या सिंह ने दूसरा और बीटेक सीएस के प्रियांशु बिष्ट ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। आरंभ के नाम से इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  दून में एलटी चयनित शिक्षकों का सीएम आवास घेराव।

कार्यक्रम के दौरान कुलपति डा. नरपिंदर सिंह ने कहा कि भारत विविधता का देश है और यही विविधता हमारी शक्ति है। उन्होंने छात्र-छात्राओं से आग्रह किया कि वह राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय भाषाएं दोनों सीखें ताकि भारत विश्व मंच पर गर्व से प्रतिनिधित्व कर सके। कुलपति ने कहा कि ग्राफिक एरा हमेशा अपने छात्र-छात्राओं को निरंतर सीखने, नए विचारों को अपनाने और वैश्विक दृष्टिकोण विकसित करने के लिए प्रोत्साहित करता है।

यह भी पढ़ें 👉  मशरूम से मौत के मामले में नया मोड़, अपर निदेशक ने दिए जांच कमेटी बनाने के आदेश

पैनल चर्चा का विषय ‘‘त्रिभाषा सूत्रः अकादमिक समृद्धि व भाषाई विविधता में सहायक‘‘ था। चर्चा की विशिष्ट पैनलिस्ट पूर्व निर्देशक, एलबीएसएनएए डा. संजीव चोपड़ा, ओएनजीसी के पूर्व मुख्य कार्यकारी निदेशक शशि रंजन, ग्राफिक एरा की इलेक्ट्रॉनिक्स एवं संचार शिक्षिका डा.मालथी एस. और मुख्य प्रॉक्टर डा. ए. एस. शुक्ला रहे।

यह भी पढ़ें 👉  श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 852 ग्रामीणों ने उठाया लाभ।

कार्यक्रम में मानविकी एवं सामाजिक विज्ञान की विभागाध्यक्ष डा. प्रतिभा लामा, मैनेजमेंट स्टडीज के विभागाध्यक्ष डा. राजेश तिवारी, डिबेटिंग सोसायटी की संयोजक डा. भारती शर्मा, डा. शाहबाज बेगम, डा. मनस्वी सेमवाल समेत अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

Ad Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top