उत्तराखंड

ASG Eye Hospital देगा दिपावली पर घायल बच्चों को निःशुल्क उपचार

  • एएसजी आई हॉस्पिटल देगा दिपावली पर घायल बच्चों को मुफ्त उपचार

देहरादून। दिवाली पर पटाखों से होने वाली आंखों की चोटों से बच्चों को बचाने के लिए एएसजी आई हॉस्पिटल ने एक सराहनीय पहल शुरू की है। अस्पताल ने घोषणा की है कि 15 वर्ष से कम उम्र के बच्चों में पटाखों से जुड़ी आंख की चोटों का निःशुल्क परामर्श और आवश्यक सर्जरी की जाएगी। यह सेवा 15 से 24 अक्टूबर 2025 तक देशभर के सभी एएसजी आई हॉस्पिटल केंद्रों पर उपलब्ध रहेगी।

यह भी पढ़ें 👉  RTI खुलासा : सरकारी नौकरी से डॉक्टरों का मोहभंग, 4 साल में 59 डॉक्टरों ने दिया इस्तीफा...

अस्पताल प्रबंधन के अनुसार, मरीजों को केवल फार्मेसी, एनेस्थीसिया और ऑप्टिकल सेवाओं की लागत वहन करनी होगी, जबकि बाकी इलाज निःशुल्क रहेगा।

बच्चों में बढ़ रहा खतरा

राष्ट्रीय आंकड़ों के मुताबिक, 2023 में पटाखों से जुड़ी आंख की चोटों के 2,000 से ज्यादा मामले दर्ज हुए, जिनमें से करीब 60 प्रतिशत मामले 15 साल से कम उम्र के बच्चों के थे। इनमें लगभग 10 प्रतिशत मामलों में स्थायी दृष्टि हानि हुई। विशेषज्ञों का कहना है कि दिवाली के दौरान आपातकालीन नेत्र-आघात के करीब 20 प्रतिशत मामले पटाखों से होते हैं, जिनमें 85 प्रतिशत पीड़ित पुरुष होते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  PM मोदी के उत्तराखंड दौरे की तैयारी तेज, गढ़वाल आयुक्त ने FRI में व्यवस्थाओं का लिया जायजा

एएसजी आई हॉस्पिटल का कहना है कि यह पहल सुरक्षित और संवेदनशील दिवाली के संदेश को आगे बढ़ाने की दिशा में एक कदम है। संस्था का उद्देश्य है कि कोई भी बच्चा पटाखों की लापरवाही के कारण अपनी दृष्टि न खोए।

विशेषज्ञों की सलाह :- 

अस्पताल के विशेषज्ञों ने लोगों से अपील की है कि पटाखों को संभालते समय सुरक्षात्मक चश्मा अवश्य पहनें और कम से कम 5-6 मीटर की दूरी बनाए रखें।

यह भी पढ़ें 👉  राज्य के मरीजों के लिए वरदान साबित होगी ''लेजर सर्जरी'' सुविधा

बच्चों को बड़ों की देखरेख में ही पटाखे चलाने दें, और घरेलू या अवैध पटाखों से बचें।

पटाखा न फूटने पर उस पर झुककर न देखें और उसे पानी में डालकर निष्क्रिय करें।

आंख में चोट लगने पर आंख न रगड़ें, न धोएं, बल्कि तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।

Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: infouttarakhand7@gmail.com
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top