टिहरी/इंफो उत्तराखंड
टिहरी आशा संगठन की पूर्व जिलाध्यक्ष व महिलाओं की समस्याओं को लेकर मुखर रहने वाली सामाजिक कार्यकर्ता आशा भट्ट ने रक्षाबंधन के पावन पर्व के अवसर पर टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय को बीजेपी जिला कार्यालय में राखी बांधकर और मिठाई खिलाकर रक्षाबंधन की बधाई दी।
इस अवसर पर आशा भट्ट ने विधायक को अशाओ के रुके हुए मानदेय संबधी समस्या से अवगत कराया। इस अवसर पर भट्ट ने कहा की बड़े भाई किशोर उपाध्याय महिलाओ की समस्याओं के प्रति गंभीर है।