उत्तराखंड

SGRR University के असिस्टेंट प्रोफेसर “डॉ. एश्वर्या प्रताप” राजभवन में सम्मानित, श्रीमहंत ने दी बधाई

  • डॉ एश्वर्या के शोध पत्र को राज्य में दूसरा स्थान, तीस हज़ार रुपये का पुरस्कार
  • एसजीआरआर विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री महंत देवेन्द्र दास जी महाराज ने दी बधाई

देहरादून। श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ मैनेजमेंट एण्ड कॉमर्स स्टडीज़ के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ एश्वर्या प्रताप को राजभवन में सम्मानित किया गया। डॉ एश्वर्या के शोध पत्र मेजरिंग परचेज इंटेशन फॉर ऑरगेनिक फूड विषयक शोध को राज्य में दूसरा स्थान प्राप्त हुआ।

यह भी पढ़ें 👉  रेशमा शाह को डॉक्टरेट की उपाधि। उत्तराखंडी लोकसंगीत को मिली नई ऊँचाई!

महामहिम राज्यपाल लेफिटनेंट जनरल गुरमीत सिंह द्वारा डॉ एश्वर्या को राजभवन में सम्मानित किया। श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज ने डॉ यश्वर्या प्रताप को बधाई एवम् शुभकामनाएं दीं। उत्कृष्ट शोध पत्र के लिए डॉ एश्वर्या को राजभवन से तीस हज़ार रुपये का चेक भी प्रदान किया गया। यह जानकारी स्कूल ऑफ मैनेजमेंट एण्ड कॉमर्स स्टडीज़ के डीन डॉ विपुल जैन ने दी।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर : कारगी में गंदगी का अंबार! कांग्रेस नेता धस्माना बोले—मेयर-सीएम तक ले जाएंगे मामला।

डॉ विपुल जैन ने जानकारी दी कि राज्य भर से 50 शोधपत्र प्रस्तुत किए गए थे। जैविक खाद्य पदार्थों की भूमिका व उपयोगिता को रेखांकित करते हुए डॉ एश्वर्या ने अपने शोध पत्र में महत्वपूर्णं जानकारियों को समायोजित किया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तरांचल प्रेस क्लब क्रिकेट टूर्नामेंट: दून सुपर किंग और दून किंग राइडर की धमाकेदार जीत!

जनहित से जुड़े विभिन्न बिन्दुओं को विशेषज्ञ स्क्रीनिंग कमेटी ने महत्वपूर्णं मानते हुए उनके शोध पत्र को पुरस्कृत किया। शुक्रवार को विश्वविद्यालय में खुशी व हर्ष का माहौल रहा।

विश्वविद्यालय के कुलपति, कुलसचिव, संकायाध्यक्षों व टीचिंग व नॉन टीचिंग स्टाफ ने विश्ववि़द्यालय में डॉ एश्वर्या को बधाई व शुभकामनाएं देकर अपनी खुशी का इजहार किया।

Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top