उत्तराखंड

बाबा साहब के दलितों, पिछड़ों, वंचितों, शोषितों के उत्थान हेतु किए गए कार्य हम सभी के लिए हैं प्रेरणापुंज : रेखा आर्या 

baba-sahebs-upliftment-of-dalits-backward-deprived-and-exploited

  • रुद्रपुर पहुंची कैबिनेट मंत्री ने भीम राव अंबेडकर की जयंती पर उनकी मूर्ति पर किया माल्यापर्ण

Rudrapur news। आज प्रदेश की कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या रुद्रपुर पहुंची जहां उन्होंने भारत के संविधान निर्माता ‘भारत रत्न’ डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की 132वीं जयंती पर बाबा साहेब की मूर्ति पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। तत्पश्चात रम्पुरा स्थित चौरासी घंटा मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की,जहां पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया।

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि बाबा साहेब के द्वारा दलितों, पिछड़ों, वंचितों, शोषितों के उत्थान हेतु किए गए कार्य हम सभी के लिए प्रेरणापुंज हैं। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि हम सब उनके महान व्यक्तित्व और जीवन मूल्यों से प्रेरणा लेते हुए उनके आदर्शों को आत्मसात करने का संकल्प लें।साथ ही इस दौरान वरिष्ठज समाजसेवीयों का सम्मान भी किया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तरांचल प्रेस क्लब ने दी दिवंगत सदस्य मंजूल सिंह मांजिला को श्रद्धांजलि

वही कैबिनेट मंत्री ने कांग्रेस पार्टी पर तंज कसते हुए कहा कांग्रेस ने बाबा साहब और दलितों- पिछड़ों को केवल वोट बैंक के रूप में काम में लिया है। उनके उत्थान के लिए कोई कार्य नहीं किया। नरेंद्र मोदी जी के प्रंधानमंत्री बनने के बाद भाजपा सरकार ने उन्हें उचित सम्मान दिया ।यह भारतीय जनता पार्टी ही थी जिन्होंने बाबा साहब को भारत रत्न दिया।

कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने रुद्रपुर स्थित अंबेडकर पार्क में बाबा साहब की जयंती पर कार्यक्रम में की शिरकत

वही कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने बाबा साहेब की जयंती के अवसर पर रुद्रपुर स्थित अंबेडकर पार्क में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत किया जहां कार्यक्रम का शुभारंभ बाबा साहब के चित्र पर माल्यापर्ण कर किया गया। साथ ही कैबिनेट मंत्री का पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा फूल मालाओं और मुकुट देकर स्वागत किया गया।कार्यक्रम के दौरान विभिन्न प्रस्तुतियां प्रस्तुत की गईं जिन्हें कैबिनेट मंत्री द्वारा सम्मानित किया गया।मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि जिस प्रकार से यहां पर कलाकारों द्वारा प्रस्तुतियां दी गई वह बेहतरीन हैं।

यह भी पढ़ें 👉  दुःखद : नहीं रहे उत्तराखंड के प्रसिद्ध लोक हास्य कलाकार घनानंद उर्फ घन्ना भाई!

इस अवसर पर उन्होंने बाबा साहब जी के बारे में बोलते हुए कहा कि बाबा साहब स्वतंत्र भारत के कानून और न्याय मंत्री बनाए गए थे तथा इनके द्वारा दलित आंदोलन एवं अछूतों से सामाजिक भेदभाव के विरुद्ध अभियान चलाया गया था। कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने अंबेडकर जी से जुड़े हुए स्थानों को पंचतीर्थ घोषित किया हैं, क्योंकि उन्होंने समस्त मानव जाति के लिए काम किया। उन्होंने कहा कि बी आर अंबेडकर ने संविधान का निर्माण किया, जोकि विश्व का सबसे बड़ा लिखित संविधान है। बाबा साहब जी ने दलितों व पिछड़ों के हक के लिए लड़ाई लड़ी,उनको अपना हक दिलाया।

यह भी पढ़ें 👉  दुःखद : नहीं रहे उत्तराखंड के प्रसिद्ध लोक हास्य कलाकार घनानंद उर्फ घन्ना भाई!

वहीं कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने मेयर रामपाल के आवास पर भोजन किया साथ ही अनिल चौहान के आवास पर चाय पर चर्चा करने के साथ पार्टी कार्यकर्ता गिरीश राठौर के यहां जलपान किया।

इस अवसर पर रुद्रपुर विधायक शिव अरोड़ा, रुद्रपुर मेयर रामपाल, जिलाध्यक्ष कमल जिंदल, IG कुमाऊं नीलेश आनंद भरणे, पूर्व विधायक राजेश शुक्ला, बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य दीपक गुलाटी, महिला मोर्चा अध्यक्ष अंजलि, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किसान मोर्चा अनिल चौहान, मंडल अध्यक्ष धर्म कोहली, मंडल मंत्री प्रीति, सहित पार्टी पदाधिकारी, ज्येष्ठ-श्रेष्ठ कार्यकर्तागण और देवतुल्य जनता उपस्थित रही।

Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top