उत्तराखंड

नन्ही परी को न्याय के लिए गूंज उठा बेरीनाग और गंगोलीहाट, कैंडिल मार्च निकालकर जताया विरोध

  • नन्ही परी को न्याय के लिए गूंज उठा बेरीनाग और गंगोलीहाट
    कैंडिल मार्च निकालकर जताया विरोध

बेरीनाग। 11 वर्ष पूर्व कुमाऊं के प्रवेश द्वार काठगोदाम (हल्द्वानी) में पिथौरागढ़ की छह वर्ष की मासूम बिटिया का अपहरण, दुष्कर्म के बाद निर्मम हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले मुख्य अभियुक्त को सुप्रीम कोर्ट द्वारा बरी किए जाने के फैसले बेरीनाग में भी जनाक्रोश फूटा पड़ा। क्षेत्र के लोग इस फैसले के विरोध में सड़कों पर उतर गए। गुस्साए लोगों ने लोनिवि अतिथि गृह से शहीद चौक तक कैंडिल मार्च निकालकर नन्ही परी को न्याय दिलाने की मांग की और मुख्य अभियुक्त को फांसी की सजा नहीं दिए जाने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रह्मकमल शक्ति संस्था व दून डायलॉग ने किया 'देवभूमि के 25 वर्षों का चिंतन' कार्यक्रम आयोजित

सोमवार देर शाम नन्ही परी का केस रि-ओपन कराए जाने की मांग को लेकर महिलाएं, बुजुर्ग, युवा, व्यापारी, कर्मचारी संगठन, पूर्व सैनिक, राजनीतिक संगठन, विभिन्न सामाजिक संगठन ने एक जुट होकर इसका विरोध जताया । कैंडिल मार्च सैकड़ों की संख्या में लोगों का हुजूम उमड़ा। हाथों कैंडिल और तख्ती लेकर लोग नया बाजार बस स्टेशन होते हुए शहीद चौक पर पहुंचे।

इस दौरान नन्ही परी को न्याय दो…..न्याय दो….. बेटी हम शर्मिंदा हैं, तेरे कातिल जिंदा हैं.., न्याय दो न्याय दो.. गूंज उठा और कहा जब तक नन्ही परी के आरोपियों को सजा नही मिल जाती है तब लगातार आंदोलन करने की चेतावनी भी दी। इस मौके पर नगरपालिका अध्यक्ष हेमा पंत, व्यापार संघ अध्यक्ष राजेश रावत ने कहा जब तक नन्ही परी के दोषियों को सजा नहीं मिल जाती है तब तक आन्दोलन जारी रहेगा। सरकार को शीघ्र सुप्रीम कोर्ट में केस रिओन करने की मांग की है।

यह भी पढ़ें 👉  सर्वेश पंवार ने संभाली पौड़ी SSP की कमान, कानून व्यवस्था और जनसेवा शीर्ष प्राथमिकता

प्रदर्शन में सभासद नीरू कार्की पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष हेम पंत, जिला पंचायत सदस्य रितिक पांडे, पूर्व ब्लाक प्रमुख रेखा भंडारी, पंकज कार्की,अमित पाठक,इन्द्र धानिक, जीवन रावत, महेश रौतेला, मनीष पंत,जीवन पंत,गंगा आर्या, आशा भैसोड़ा,रेनुका धानिक, सुरेन्द्र ग्वासीकोटी, मोहित मेहरा , विनोद पाठक, कुलदीप बोहरा,कमल खाती, भूपेश बाफिला, हिमांशु उपाध्याय सहित आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम ने पिथौरागढ़ को दी 85.14 करोड़ की सौगात

इस दौरान शान्ति व्यवस्था के प्रभारी निरीक्षक नरेश गंगवार के नेतृत्व पुलिस टीम मौजूद रही।उधर गंगोलीहाट में देर शाम को विभिन्न संगठनों के द्वारा कैंडिल मार्च निकालकर कर विरोध जताया। इस मौके पर राकेश कुमार मनोज मेहरा नारायण बोरा पारस भगवती प्रसाद पंत मनोज टम्टा राकेश पाठक मनीष बिष्ट सुरेश उप्रेती किशोर कुमार और सुरेश बिष्ट वीरेंद्र बोरा दीपक धानिक कमल सुगडा गिरीश सुगडा सहित विभिन्न राजनीतिक एवं सामाजिक संगठनों के लोग शामिल थे।

Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: infouttarakhand7@gmail.com
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top