उत्तराखंड

ब्रेकिंग : यहां पहाड़ कटान को लेकर हुई बड़ी कार्रवाई, चार सस्पेंड, जानिए पूरा मामला

देहरादून/ इंफो उत्तराखंड 

देहरादून के कैनाल रोड पर अवैध भूमि विकास एवं प्लॉटिंग का कार्य किए जाने पर चार अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया गया है।

बताया जा रहा है कि कैनाल रोड में पहाड़ कटान का कार्य तेजी से चल रहा है जिसमें मुख्य रुप से मंजीत जौहर, राज लूम्बा तथा अनिल कुमार गुप्ता पुत्र श्याम लाल गुप्ता के द्वारा पहाड़ काटकर लगभग 14175 वर्ग मीटर भूमि पर समतलीकरण एवं पुश्ता निर्माण का कार्य चल रहा है।

इस प्रकरण प्राधिकरण के संज्ञान में आते ही प्राधिकरण द्वारा अवैध भूमि विकास एवं प्लॉटिंग का कार्य किए जाने के दृष्टिगत संबंधितों के विरुद्ध में उत्तराखंड नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम 1973 की सुसंगत धारा 27-28 के अंतर्गत पूर्व में ही कारण बताओ एवं कार्य रोकने हेतु नोटिस भेजने की कार्रवाई 19 जुलाई को कर दी गई थी।

प्राधिकरण उपाध्यक्ष बृजेश कुमार संत द्वारा इस प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए देहरादून जिलाधिकारी सोनिका, सचिव प्राधिकरण एम. एस बर्निया, निदेशक खनन पैट्रिक, अधीक्षण अभियंता एच. सी. एस. राणा एवं संबंधित अधिकारियों के साथ मीटिंग की थी, जिसमें निम्नानुसार निर्णय लेते हुए कार्यवाही की गई है –

1. स्थल पर किये अवैध विकास कार्य को तुरंत प्रभाव से ध्वस्त कर दिया गया।

2. खान अधिकारी वीरेंद्र सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।

3. भू गर्भ वैज्ञानिक अनिल कुमार को भी गलत तथ्य प्रस्तुत कर हिल कटान की स्वीकृति प्रदान किये जाने पर निलंबित कर दिया गया।

4. प्राधिकरण के दो सुपरवाइजरो प्यारे लाल एवं महावीर सिंह को भी उक्त प्रकरण की ससमय जानकारी न देने के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।

इस तरह की प्रकृति वाले स्थलों पर जहां पर पर्वतों का कटान किया जाना हो, किसी भी प्रकार के विकास कार्य की अनुमति न दिए जाने का भी निर्णय लिया गया।

Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top