उत्तराखंड

Big breaking:- डीएम ने उत्तरायणी मेले को नौ सेक्टर व दो जोन में बांटा, अधिकारियों को सौंपी जिम्मेदारी

डीएम ने उत्तरायणी मेले को नौ सेक्टर व दो जोन में बांटा, अधिकारियों को सौंपी जिम्मेदारी

जिलाधिकारी व मेला संरक्षक आशीष भटगांई ने उत्तरायणी मेले के दौरान सभी व्यवस्थाएं चुस्त दुरुस्त रखने के लिए मेला स्थल को नौ सेक्टर व दो जोन में बांटा है। इसके लिए अधिकारियों को जिम्मेदारी दी है। उन्होंने कहा कि मेले के दौरान किसी प्रकार से आचार संहिता का उल्लंघन न हो इसका विशेष ध्यान रखा जाय। मेले में झांकी के दौरान सेना का बैंड भी आकर्षण का केंद्र रहेगा।

उत्तरायणी मेले की तैयारियों की समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि मेले के दौरान मेलार्थियों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े इसके लिए मेले को सेक्टर व जोन में बांटा गया है। जिसकी व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी सेक्टर मजिस्ट्रेट व जोनल मजिस्ट्रेट की होगी। उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र का भ्रमण कर लें तथा स्नान स्थल, मनोरंजन सामग्री व खाद्य पदार्थों का विशेष रूप से अवलोकन करें।

यह भी पढ़ें 👉  Big breaking:- "यूएलएमएमसी ने खारा हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट के भूस्खलन रोकथाम के लिए सौंपी डीपीआर"

मेले में लगने वाले झूले,चरखियाँ आदि की सुरक्षा व्यवस्था का तकनीकी टीम से परीक्षण करवाने के बाद ही इन्हें व्यवसाय की अनुमति दी जाय। खुले व मिलावटी खाद्य पदार्थ बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए। स्नान घाट पर महिलाओं की सुरक्षा का पूर्ण ध्यान रखा जाय। नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी को निर्देश दिए कि मेले से पूर्व सभी जगहों पर सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करा ली जाय तथा प्रतिदिन सफाई व्यवस्था की मॉनिटरिंग के निर्देश सम्बंधित सेक्टर मजिस्ट्रेट को दिए।

यह भी पढ़ें 👉  बुजुर्गों की सेवा के लिए नर्सिंग ऑफिसरों को मिला विशेष प्रशिक्षण।

उन्होंने कहा कि मेले के शुभारंभ के अवसर पर निकलने वाली झांकियों को सुव्यवस्थित तरीके से निकाला जाए। तथा अनुशासन का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि मेले के दौरान किसी भी मेलार्थी से किसी होटल व्यवसायी द्वारा अतिरिक्त चार्ज न लिया जाय। इस हेतु होटल एसोसिएशन के साथ बैठक कर ली जाए। मेले के दौरान सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने पुलिस को सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के साथ ही ड्रोन कैमरे से भी निगरानी रखने को कहा।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर :- देहरादून सिटिज़न्स फोरम ने निकाय चुनावों के लिए पेश किया 18 सूत्रीय ग्रीन एजेंडा।

उन्होंने पुलिस को निर्देश दिए कि मेला स्थल में अस्थायी चौकी व पर्याप्त पुलिस बल की व्यवस्था की जाय साथ ही अग्निशमन विभाग को भी सतर्कता बरतने को कहा। उन्होंने मेले के दौरान आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेल प्रतियोगिता आदि कार्यक्रमों के दौरान भी प्रतिभागियों को हरसंभव सुविधा देने के निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिए।

Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top