- तीन शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, चोरी की 9 बाइकें बरामद
- विकासनगर पुलिस ने अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का किया पर्दाफाश
विकासनगर। देहरादून पुलिस ने वाहन चोरी की बढ़ती घटनाओं पर बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन अंतरराज्यीय शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से चोरी की गई 9 मोटरसाइकिलें बरामद की गई हैं।
कैसे खुला मामला?
21 दिसंबर को हरबर्टपुर निवासी अंकित कुमार की बाइक चोरी की सूचना पर कोतवाली विकासनगर में केस दर्ज किया गया। इसी तरह 25 दिसंबर को सोहिल नामक व्यक्ति की बाइक चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज हुई। पुलिस ने दोनों घटनाओं की गंभीरता से जांच शुरू की।
पुलिस टीम ने घटनास्थलों के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली और संदिग्धों की जानकारी जुटाई। मुखबिर की सूचना पर 25 दिसंबर की रात हरबर्टपुर-कुल्हाल रोड पर तीन संदिग्धों को एक बाइक पर रोककर हिरासत में लिया गया। पूछताछ में तीनों ने चोरी की घटनाओं में शामिल होने की बात कबूल की।
जंगल में छुपाई गईं थीं बाइकें
आरोपियों की निशानदेही पर धौलातप्पड़ इलाके के जंगल से चोरी की गई 8 अन्य मोटरसाइकिलें बरामद की गईं।
आरोपियों की पहचान आमिर (18 वर्ष), निवासी खिजराबाद, यमुनानगर (हरियाणा), शाकिर रावत (20 वर्ष), निवासी बोम्बेपुर, यमुनानगर (हरियाणा), अनस (19 वर्ष), निवासी खिजराबाद, यमुनानगर (हरियाणा) आदि के रूप में हुई।
नशे की लत और चोरी का मकसद
आरोपी नशे के आदी हैं और अपने खर्चे पूरे करने के लिए वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। वे चोरी की गई बाइकों की नंबर प्लेट हटाकर उन्हें बेचने की फिराक में थे।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देश पर बनी टीम ने तत्परता दिखाते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया। टीम में इंस्पेक्टर राजेश साह, एसओजी और स्थानीय पुलिस के अन्य अधिकारी शामिल थे।
पुलिस अब आरोपियों के आपराधिक इतिहास और उनके अन्य साथियों की जानकारी जुटा रही है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें