उत्तराखंड

Big breaking:- दून पुलिस ने अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का किया पर्दाफाश! तीन शातिर चोर गिरफ्तार

  • तीन शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, चोरी की 9 बाइकें बरामद
  • विकासनगर पुलिस ने अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का किया पर्दाफाश

विकासनगर। देहरादून पुलिस ने वाहन चोरी की बढ़ती घटनाओं पर बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन अंतरराज्यीय शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से चोरी की गई 9 मोटरसाइकिलें बरामद की गई हैं।

कैसे खुला मामला?

21 दिसंबर को हरबर्टपुर निवासी अंकित कुमार की बाइक चोरी की सूचना पर कोतवाली विकासनगर में केस दर्ज किया गया। इसी तरह 25 दिसंबर को सोहिल नामक व्यक्ति की बाइक चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज हुई। पुलिस ने दोनों घटनाओं की गंभीरता से जांच शुरू की।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम से सांसद अनुराग सिंह ठाकुर ने की शिष्टाचार भेंट

पुलिस टीम ने घटनास्थलों के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली और संदिग्धों की जानकारी जुटाई। मुखबिर की सूचना पर 25 दिसंबर की रात हरबर्टपुर-कुल्हाल रोड पर तीन संदिग्धों को एक बाइक पर रोककर हिरासत में लिया गया। पूछताछ में तीनों ने चोरी की घटनाओं में शामिल होने की बात कबूल की।

यह भी पढ़ें 👉  बड़कोट-चिन्याली मे शीघ्र शुरू होगी हेली सेवा, उत्तरकाशी-चंडीगढ़ चलेगी नियमित बस

जंगल में छुपाई गईं थीं बाइकें

आरोपियों की निशानदेही पर धौलातप्पड़ इलाके के जंगल से चोरी की गई 8 अन्य मोटरसाइकिलें बरामद की गईं।

आरोपियों की पहचान आमिर (18 वर्ष), निवासी खिजराबाद, यमुनानगर (हरियाणा), शाकिर रावत (20 वर्ष), निवासी बोम्बेपुर, यमुनानगर (हरियाणा),  अनस (19 वर्ष), निवासी खिजराबाद, यमुनानगर (हरियाणा) आदि के रूप में हुई।

नशे की लत और चोरी का मकसद

आरोपी नशे के आदी हैं और अपने खर्चे पूरे करने के लिए वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। वे चोरी की गई बाइकों की नंबर प्लेट हटाकर उन्हें बेचने की फिराक में थे।

यह भी पढ़ें 👉  नर्सिंग बेरोजगारों का धरना 39वें दिन भी जारी रहा

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देश पर बनी टीम ने तत्परता दिखाते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया। टीम में इंस्पेक्टर राजेश साह, एसओजी और स्थानीय पुलिस के अन्य अधिकारी शामिल थे।

पुलिस अब आरोपियों के आपराधिक इतिहास और उनके अन्य साथियों की जानकारी जुटा रही है।

"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: infouttarakhand7@gmail.com
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top