लच्छीवाला में हाथी की दिनदहाड़े हाईवे पर एंट्री, राहगीरों में मची अफरातफरी
देहरादून। देहरादून-हरिद्वार हाईवे पर लच्छीवाला के पास एक हाथी अचानक सड़क पर आ धमका, जिससे राहगीरों में अफरातफरी मच गई। हाथी के हाईवे पर आ जाने से वाहन चालकों और राहगीरों के बीच एक अजीब सी सन्नाटा फैल गया। लच्छीवाला टोल प्लाजा के पास यह घटना उस वक्त हुई जब सड़क पर सैकड़ों गाड़ियों का आवागमन हो रहा था।
प्राकृतिक पर्यावरण के कारण लच्छीवाला वनरेंज से अक्सर हाथी सड़क पार करते नजर आते हैं, लेकिन इस बार यह हाथी रोड पर अचानक आ गया। गनीमत रही कि हाथी ने किसी को भी कोई नुकसान नहीं पहुंचाया। कुछ देर के लिए सड़क पर जाम जैसा माहौल बन गया, लेकिन हाथी जैसे ही सड़क के दूसरे हिस्से की ओर बढ़ा, यातायात सामान्य हो गया।
हालांकि, वन विभाग और स्थानीय प्रशासन ने इस प्रकार की घटनाओं को लेकर सुरक्षा के उपायों पर विचार करने की बात कही है ताकि भविष्य में इस तरह की स्थिति से बचा जा सके।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें