उत्तराखंड

खुलासा : दून पुलिस ने नेहरू कॉलोनी थाना क्षेत्र में हुई चोरी और लूट की वारदात का किया बड़ा खुलासा, 03 अभियुक्त गिरफ्तार

देहरादून/इंफो उत्तराखंड 

देहरादून पुलिस ने नेहरू कॉलोनी थाना क्षेत्र में हुई चोरी और लूट की वारदात का बड़ा खुलासा कर दिया है। साथ ही 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है।

🔸घटना का विवरण –

दिनाक 08.04.22 को वादी अतुल सिंह निवासी मोथरोवाला नेहरु कॉलोनी देहरादून द्वारा थाना नेहरु कॉलोनी में लिखित तहरीर दी की दिनांक 07.04.22 की शाम समय करीब 07:00 बजे वह मोथरोवाला स्थित अपनी पाईप की दुकान को बंद कर रहे थे इसी दौरान तीन अज्ञात व्यक्ति उनकी दुकान पर आये तथा उनका थैला छिनकर भाग गये। जिसमें 12000 रुपये नगद ,पीएनबी बैक का एटीएम कार्ड तथा ड्राईविंग लाइसेस रखा था।

🔸नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण –

🔹संजय गुसाईं पुत्र जगदीश सिंह गुसाईं निवासी ए ब्लॉक निकट सिद्धार्थ ज्वेलर्स सरस्वती विहार थाना नेहरू कॉलोनी उम्र 32 वर्ष

🔹रोहित पुत्र जयप्रकाश निवासी नया गांव जोगीवाला थाना नेहरू कॉलोनी उम्र 26 वर्ष

यह भी पढ़ें 👉  "उत्तराखंड को बचाने के लिए जरूरी है सामाजिक और राजनीतिक आंदोलन: नरेंद्र सिंह नेगी"

🔹विनीत कुमार पुत्र जगदीश कुमार निवासी नया गांव जोगीवाला थाना नेहरू कॉलोनी उम्र 38 वर्ष

🔸बरामदगी

🔹₹12000 नगद ड्राईविंग लाइसेंस व एटीएम कार्ड

2. थाना नेहरु कालोनी पुलिस ने किया पिस्टल चोरी की घटना का खुलासाए चोरी की पिस्टल के साथ 03 अभियुक्त गिरफ्तार

🔸घटना का विवरण 

दिनांक 10.11.2022 को वादी रमेश सिंह राणा पुत्र शूरवीर सिंह रामा निवासी 19 विष्णु विहार बाईपास चौकी नेहरु कॉलोनी देहरादून द्वारा थाना नेहरु कॉलोनी आकार लिखित तहरीर दी कि दिनांक 09.11.22 की देर रात्री वादी की कार हरिद्वार बाईपास रोड़ पर सरस्वती लोक कॉलोनी के गेट के पास खराब हो गयी थी।

इसी दौरान तीन मोटर साईकिल सवार युवक वादी के पास आये तथा उनमें से एक युवक ने अपना नाम संजय बताते हुये खुदको मैकेनिक बताया तथा वादी की कार ठीक करने की बात कही इस दौरान उनमें से एक युवक द्वारा वादी की कार के डैक्स बोर्ड में रखी लाइसेंसी पिस्टल चोरी कर ली।

यह भी पढ़ें 👉  "उत्तराखंड को बचाने के लिए जरूरी है सामाजिक और राजनीतिक आंदोलन: नरेंद्र सिंह नेगी"

वादी द्वारा दी गयी लिखित तहरीर के आधार पर थाना नेहरु कॉलोनी में मु0अ0सं0 .426ध्22 धारा 379 भादवी का अभियोग पंजीकृत किया गया।

🔸नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण

🔹.संजय गुसाईं पुत्र जगदीश सिंह गुसाईं निवासी ए ब्लॉक निकट सिद्धार्थ ज्वेलर्स सरस्वती विहार थाना नेहरू कॉलोनी उम्र 32 वर्ष

🔹रोहित पुत्र जयप्रकाश निवासी नया गांव जोगीवाला थाना नेहरू कॉलोनी उम्र 26 वर्ष

🔹विनीत कुमार पुत्र जगदीश कुमार निवासी नया गांव जोगीवाला थाना नेहरू कॉलोनी उम्र 38 वर्ष

🔸बरामदगी

.32 बोर पिस्टल मय 04 कारतूस

3. थाना नेहरू कॉलोनी पुलिस ने किया चोरी की घटना का खुलासा, चोरी किये गए 05 लाख रु0 मूल्य के आभूषण, ₹ 42000 नगदी व 101 अमरीकी डॉलर के साथ एक नाबालिग को लिया पुलिस संरक्षण में।

🔸घटना का विवरण-

यह भी पढ़ें 👉  "उत्तराखंड को बचाने के लिए जरूरी है सामाजिक और राजनीतिक आंदोलन: नरेंद्र सिंह नेगी"

दिनांक 11.11.2022 को वादी श्री एम0के0 बहुखंडी पुत्र विजय राम निवासी सेक्टर 63 डिफेंस कॉलोनी थाना नेहरू कॉलोनी द्वारा सूचना दी गई कि किसी अज्ञात अभियुक्त द्वारा दिनांक 10.11.22 को उनके घर का दरवाजा तोड़कर हीरे की अंगूठीए सोने चांदी के जेवर तथा लगभग ₹50000रुपये . नगद चोरी कर लिए है। उक्त सूचना पर थाना नेहरू कॉलोनी में तत्काल अभियोग पंजीकृत कर विवेचना उपनिरीक्षक अमित मोहन मंमगाई के सुपुर्द की गई।

🔸बरामदगी-

1.- एक हीरे की अंगूठी
2. -एक पीली धातु का हार
3. -टीवी धातु का मंगलसूत्र
4.- 4 अंगूठियां पीली धातु की
5. -3 सिक्के पीली धातु के
6.- 2 टॉप्स पीली धातु के
7.-5 नाक की फुलियां पीली धातु की
8.- 3 कान की फूली पीली धातु
9.- चार पाजेब सफेद धातु
10-. एक पर्स ₹42000 नगद
11.- 101 अमेरिकी डॉलर
12.- घर से चोरी किया गया DVR

Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top