उत्तराखंड

बड़ी खबर : लक्सर में AMJA ने गबन का मुकदमा लिखवाने की मांग पर दिया धरना, देखें वीडियो..

Big news: AMJA staged a sit-in in Luxor to demand that embezzlement case be written

  • बड़ी खबर : लक्सर में AMJA ने गबन का मुकदमा लिखवाने की मांग पर दिया धरना

जोनी चौधरी लक्सर।
9548216591

लक्सर में पीएम आवास योजना में गबन के आरोपी ने कार्रवाई के डर से योजना की दो किस्तों की रकम पालिका में वापस जमा करा दी। उधर, इसमें एफआईआर की मांग को लेकर ऑल मीडिया जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने नपा कार्यालय में धरने पर बैठ गए। बाद में दो दिन में कार्रवाई के आश्वासन पर धरना समाप्त किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तरांचल प्रेस क्लब ने दी दिवंगत सदस्य मंजूल सिंह मांजिला को श्रद्धांजलि

आपको बता दूं कि ईस्माइलपुर के रामगोपाल ने शिकायत कि थी कि वार्ड 5 के युवक को पालिका ने पीएम आवास योजना के तहत 20 हजार रुपये की पहली किस्त दी थी। इसके बाद आरोपी ने आवास के लिए चिन्हित प्लॉट बेच दिया। इसके बावजूद उसे बिना जांच किए 1 लाख रुपये की दूसरी दे दी गई।

2021 में तीसरी किस्त देने से पहले जांच हुई, तो गड़बड़ी पकड़ी गई। परंतु पालिका ने कार्रवाई नहीं की। एसडीएम की जांच में भी आरोप सही मिले। इस पर एसडीएम ने लाभार्थी और संबंधित पालिका कर्मियों पर कार्रवाई के निर्देश ईओ को दिए थे।

यह भी पढ़ें 👉  दुःखद : नहीं रहे उत्तराखंड के प्रसिद्ध लोक हास्य कलाकार घनानंद उर्फ घन्ना भाई!

कार्रवाई शुरू होते ही आरोपी ने गबन की 1 लाख 20 हजार की रकम पालिका को लौटा दी। उधर, ऑल मीडिया जर्नलिस्ट एसोसिएशन से जुड़े अध्यक्ष प्रवीण सैनी, महामंत्री संजय धीमान, रजनीश कुमार, जसवीर सिंह, श्याम राठी, जोनी चौधरी, जाने आलम, राजीव नामदेव, इस्लाम प्रधान, पहल सिंह, रजनीश मोनू, गुलशन आजाद, अरुण कुमार आदि पालिका कार्यालय में धरने पर बैठ गए। मांग की कि मामले में एफआईआर दर्ज कराई जाए।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तरांचल प्रेस क्लब ने दी दिवंगत सदस्य मंजूल सिंह मांजिला को श्रद्धांजलि

नपा अध्यक्ष अंबरीश गर्ग व ईओ चंद्रशेखर शर्मा ने उनसे मिलकर बताया कि पालिका के कुछ कर्मचारियों पर भी कार्रवाई प्रस्तावित है। इससे नियमानुसार शासन को पत्र भेजकर मंजूरी मांगी गई है। भरोसा दिया कि मंजूरी आने पर दो दिन में मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। इस पर लोग धरना खत्म कर लौट गए।

Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top