Big news: AMJA staged a sit-in in Luxor to demand that embezzlement case be written
- बड़ी खबर : लक्सर में AMJA ने गबन का मुकदमा लिखवाने की मांग पर दिया धरना
जोनी चौधरी लक्सर।
9548216591
लक्सर में पीएम आवास योजना में गबन के आरोपी ने कार्रवाई के डर से योजना की दो किस्तों की रकम पालिका में वापस जमा करा दी। उधर, इसमें एफआईआर की मांग को लेकर ऑल मीडिया जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने नपा कार्यालय में धरने पर बैठ गए। बाद में दो दिन में कार्रवाई के आश्वासन पर धरना समाप्त किया गया।
आपको बता दूं कि ईस्माइलपुर के रामगोपाल ने शिकायत कि थी कि वार्ड 5 के युवक को पालिका ने पीएम आवास योजना के तहत 20 हजार रुपये की पहली किस्त दी थी। इसके बाद आरोपी ने आवास के लिए चिन्हित प्लॉट बेच दिया। इसके बावजूद उसे बिना जांच किए 1 लाख रुपये की दूसरी दे दी गई।
2021 में तीसरी किस्त देने से पहले जांच हुई, तो गड़बड़ी पकड़ी गई। परंतु पालिका ने कार्रवाई नहीं की। एसडीएम की जांच में भी आरोप सही मिले। इस पर एसडीएम ने लाभार्थी और संबंधित पालिका कर्मियों पर कार्रवाई के निर्देश ईओ को दिए थे।
कार्रवाई शुरू होते ही आरोपी ने गबन की 1 लाख 20 हजार की रकम पालिका को लौटा दी। उधर, ऑल मीडिया जर्नलिस्ट एसोसिएशन से जुड़े अध्यक्ष प्रवीण सैनी, महामंत्री संजय धीमान, रजनीश कुमार, जसवीर सिंह, श्याम राठी, जोनी चौधरी, जाने आलम, राजीव नामदेव, इस्लाम प्रधान, पहल सिंह, रजनीश मोनू, गुलशन आजाद, अरुण कुमार आदि पालिका कार्यालय में धरने पर बैठ गए। मांग की कि मामले में एफआईआर दर्ज कराई जाए।
नपा अध्यक्ष अंबरीश गर्ग व ईओ चंद्रशेखर शर्मा ने उनसे मिलकर बताया कि पालिका के कुछ कर्मचारियों पर भी कार्रवाई प्रस्तावित है। इससे नियमानुसार शासन को पत्र भेजकर मंजूरी मांगी गई है। भरोसा दिया कि मंजूरी आने पर दो दिन में मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। इस पर लोग धरना खत्म कर लौट गए।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें