नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई: एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने 167 ग्राम स्मैक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
देहरादून। उत्तराखंड में ड्रग्स-फ्री देवभूमि अभियान के तहत एसटीएफ की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) ने एक और बड़ी सफलता हासिल की है। एसटीएफ टीम ने देहरादून के श्यामपुर क्षेत्र से 167 ग्राम स्मैक के साथ दो अंतरराज्यीय ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान आजाद पुत्र स्व. हरीश चंद्र और संगीत पुत्र ओम नाथ, दोनों निवासी मोथरोवाला, थाना नेहरू कॉलोनी, देहरादून के रूप में हुई है।
एसटीएफ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह भुल्लर ने बताया कि लंबे समय से देहरादून में ड्रग्स की तस्करी की सूचना मिल रही थी। इस पर निगरानी बढ़ाकर अभियुक्तों को चिन्हित किया गया। 11 जनवरी 2025 को शाम करीब 5 बजे, चिड़ियापुर से गैंडीखत्ता मार्ग पर घेराबंदी कर दोनों तस्करों को गिरफ्तार किया गया।
आरोपियों ने बताया कि वे यह स्मैक मुरादाबाद (उत्तर प्रदेश) से लाए थे। इसका मुख्य आपूर्तिकर्ता तौफीक, मीरगंज, बरेली का निवासी है। अभियुक्तों का इरादा इस स्मैक को देहरादून के स्थानीय पैडलरों को सप्लाई करने का था।
ANTF की सतर्कता
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अभियुक्तों के बयान के आधार पर स्थानीय ड्रग पैडलरों के खिलाफ भी सख्त कार्यवाही की जाएगी।
इस कार्रवाई में निरीक्षक नीरज चौधरी, हेड कांस्टेबल सुधीर केशला, कांस्टेबल रामचंद्र सिंह, गंभीर सिंह और दीपक नेगी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
जनता से अपील
एसटीएफ ने जनता से अपील की है कि वे किसी भी प्रकार के नशे से दूर रहें और यदि किसी को नशा तस्करी की जानकारी हो, तो तुरंत पुलिस या एसटीएफ को सूचित करें।
संपर्क नंबर
एसटीएफ ऑफिस: 0135-2656202
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी: 9412029536
ड्रग्स-फ्री देवभूमि के लिए एसटीएफ की मुहिम जारी रहेगी।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें