उत्तराखंड

बड़ी खबर : देहरादून में नशे के खिलाफ बड़ी कार्यवाही! 167 ग्राम स्मैक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई: एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने 167 ग्राम स्मैक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

देहरादून। उत्तराखंड में ड्रग्स-फ्री देवभूमि अभियान के तहत एसटीएफ की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) ने एक और बड़ी सफलता हासिल की है। एसटीएफ टीम ने देहरादून के श्यामपुर क्षेत्र से 167 ग्राम स्मैक के साथ दो अंतरराज्यीय ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान आजाद पुत्र स्व. हरीश चंद्र और संगीत पुत्र ओम नाथ, दोनों निवासी मोथरोवाला, थाना नेहरू कॉलोनी, देहरादून के रूप में हुई है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर: डीएम ने सोराग पुल निर्माण में देरी पर वाप्कोस अधिकारियों को लगाई फटकार।

एसटीएफ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह भुल्लर ने बताया कि लंबे समय से देहरादून में ड्रग्स की तस्करी की सूचना मिल रही थी। इस पर निगरानी बढ़ाकर अभियुक्तों को चिन्हित किया गया। 11 जनवरी 2025 को शाम करीब 5 बजे, चिड़ियापुर से गैंडीखत्ता मार्ग पर घेराबंदी कर दोनों तस्करों को गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  Big breaking:- "कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का इस्तीफा—आंसुओं में भीगी विदाई, पहाड़ पर बयान पड़ा भारी!"

आरोपियों ने बताया कि वे यह स्मैक मुरादाबाद (उत्तर प्रदेश) से लाए थे। इसका मुख्य आपूर्तिकर्ता तौफीक, मीरगंज, बरेली का निवासी है। अभियुक्तों का इरादा इस स्मैक को देहरादून के स्थानीय पैडलरों को सप्लाई करने का था।

ANTF की सतर्कता

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अभियुक्तों के बयान के आधार पर स्थानीय ड्रग पैडलरों के खिलाफ भी सख्त कार्यवाही की जाएगी।

इस कार्रवाई में निरीक्षक नीरज चौधरी, हेड कांस्टेबल सुधीर केशला, कांस्टेबल रामचंद्र सिंह, गंभीर सिंह और दीपक नेगी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड पुलिस में बड़ा फेरबदल: वर्षों से मैदान में जमे अफसरों का पहाड़ तबादला।‌ देखें पूरी लिस्ट

जनता से अपील

एसटीएफ ने जनता से अपील की है कि वे किसी भी प्रकार के नशे से दूर रहें और यदि किसी को नशा तस्करी की जानकारी हो, तो तुरंत पुलिस या एसटीएफ को सूचित करें।

संपर्क नंबर

एसटीएफ ऑफिस: 0135-2656202

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी: 9412029536

ड्रग्स-फ्री देवभूमि के लिए एसटीएफ की मुहिम जारी रहेगी।

Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top