उत्तराखंड

बड़ी खबर : देहरादून की 200 बीघा वन भूमि पर अवैध कब्जा! राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी ने किया बड़ा खुलासा

रीजनल पार्टी ने किया 200 बीघा व न भूमि कब्जाने का खुलासा

राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवप्रसाद सेमवाल ने वन विभाग और राजस्व विभाग के अधिकारियों पर भू माफियाओं के साथ साँठगाँठ कर अवैध तरीक़े से वन विभाग की 200 बीघा से ज्यादा अधोईवाला देहरादून की ज़मीन को खुर्द बुर्द करने का आरोप लगाया।
सेमवाल ने कहा कि अधूरी वाला लाडपुर के खसरा नंबर 1075 की 200 बीघा वन भूमि पर छोटे-छोटे प्लाट काट कर बाहरी समुदाय के लोगों को बसा दिया गया है। इससे क्षेत्र की डेमोग्राफी पूरी तरीके से बदल गई है।

यह भी पढ़ें 👉  चीन सीमा के पास पिथौरागढ़ में दरकी पहाड़ी, मुनस्यारी-मिलम घाटी का संपर्क टूटा

इसके बावजूद न तो वन विभाग अपनी भूमि का सीमांकन करा रहा है और न ही मानचित्र को दुरुस्त करने की जहमत उठा रहा है। यहां तक कि इन कब्जों के बारे में वन विभाग ने अपनी उच्च अधिकारियों को भी अवगत नहीं कराया।

उत्तराखंड प्रेस क्लब में एक वार्ता करते हुए राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री धामी से जमीनों को कब्जा मुक्त कर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है ।

राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी के वन एवं पर्यावरण प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष योगेश ईष्टवाल ने कहा कि एक तरफ़ सीएम धामी कहते है प्रदेश की डेमोग्राफी बदलने नहीं दूँगा लेकिन दूसरी तरफ़ उनके अधिकारियों की ही मिलीभगत से वन विभाग की जमीनों पर अवैध क़ब्ज़े हो रहे है।
योगेश ईष्टवाल ने कहा कि इस संबंध में एसडीएम से लेकर जिला अधिकारी तक कई बार अवगत कराया जा चुका है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो पाई।

यह भी पढ़ें 👉  Ankita murder case : उम्रकैद के फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट पहुंचा पुलकित आर्य, कोर्ट ने मांगा रिकॉर्ड

उन्होंने मांग की है कि जब तक उक्त संपूर्ण आरक्षित वन भूमि राजस्व अभिलेखों में दर्ज नहीं हो जाती तब तक उक्त भूमि में रजिस्ट्री और दाखिल खारिज की कार्रवाई स्थगित रखी जाए।

योगेश ईष्टवाल ने वन भूमि कब्जाने के मामले में तत्कालीन सर्वेयर नरेंद्र सिंह नेगी से लेकर वन संरक्षक आदि अन्य तमाम अधिकारियों पर भी सवाल खड़े किए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  Big breaking:- ये रहे धामी कैबिनेट बैठक के महत्वपूर्ण फैसले। पढ़िए एक किल्क में

राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष सुलोचना ईष्टवाल ने कहा कि अगर शासन प्रशासन नहीं जागा तो राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी सड़क से लेकर न्यायालय में लड़ाई लड़ेगी ।

प्रेस वार्ता में राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव प्रसाद सेमवाल, प्रदेश अध्यक्ष सुलोचना ईष्टवाल, देहरादून जिला अध्यक्ष देवेंद्र सिंह गुसाईं, महानगर अध्यक्ष नवीन पंत तथा वन एवं पर्यावरण प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष योगेश ईष्टवाल तथा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष ललित श्रीवास्तव मौजूद थे।

Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top