उत्तराखंड

बड़ी खबर : दून अस्पताल की सरकारी जमीन से हटी अवैध मजार, प्रशासन ने रातों-रात चलाया बुल्डोजर

उत्तराखंड : दून अस्पताल में बनी अवैध मजार पर चला धामी सरकार का बुल्डोजर

सीएम पोर्टल पर दर्ज हुई थी शिकायत, प्रशासनिक जांच के बाद हुई देर रात में कार्रवाई

देहरादून। राजधानी के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में बनी एक अवैध मजार को लेकर लंबे समय से उठ रही आवाज़ें आखिरकार रंग लाईं। सीएम हेल्पलाइन पर ऋषिकेश निवासी पंकज गुप्ता की शिकायत के बाद देर रात प्रशासन की टीम ने पुलिस फोर्स के साथ मिलकर बुलडोजर चलाया और मजार को ज़मीनदोज़ कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  जम्मू-कश्मीर के पहलगाम हमले के बाद मोदी सरकार का बड़ा एक्शन,

प्रशासनिक जांच में यह स्पष्ट हुआ कि मजार सरकारी ज़मीन पर अवैध कब्जे के तहत बनाई गई थी। कार्रवाई से पहले राजस्व विभाग, नगर निगम, पीडब्ल्यूडी और अस्पताल प्रशासन समेत कई विभागों ने संयुक्त जांच की। मजार से जुड़े भूमि दस्तावेज़ों की पड़ताल की गई, लेकिन किसी भी वैध अनुमति का साक्ष्य नहीं मिला।

यह भी पढ़ें 👉  आतंकी हमले में शहीदों को रीजनल पार्टी ने निकाला कैंडल मार्च। दी श्रद्धांजलि, कहा आतंकवाद के खिलाफ हो‌ सब एकजुट

इस मजार के खादिम अस्पताल में आने वाले मरीजों को धार्मिक अंधविश्वास में डालने की कोशिश करते थे। इससे न केवल मरीजों का उपचार प्रभावित हो रहा था, बल्कि अस्पताल प्रशासन भी बार-बार शिकायत कर चुका था।

कार्यवाही की रात प्रशासन ने पूरे अस्पताल मार्ग को सील किया और भारी पुलिस बल की मौजूदगी में बुलडोजर चलाया गया। अवैध मजार को जमींदोज़ करने के बाद मलबे की भी जांच की गई, जिसमें कोई धार्मिक अवशेष नहीं मिले।

यह भी पढ़ें 👉  प्रदेश के सभी विद्यालयों में इसी सत्र से बैगलेस-डे लागूः डॉ. धन सिंह रावत

इस कार्रवाई से जहां एक ओर प्रशासन ने अवैध कब्जों पर सख्ती का संदेश दिया, वहीं स्थानीय लोग इसे देर से उठाया गया ठोस कदम मान रहे हैं।

Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top