उत्तराखंड

बड़ी खबर : मालन और गाड़ीघाट पुल का DM भदौरिया ने किया स्थलीय निरीक्षण, बाढ़ सुरक्षा कार्यों में तेजी लाने के निर्देश

मालन और गाड़ीघाट पुल का जिलाधिकारी ने किया स्थलीय निरीक्षण, जिलाधिकारी ने दी बाढ़ सुरक्षा कार्यों की रूपरेखा

कोटद्वार। जिलाधिकारी पौड़ी स्वाति एस. भदौरिया ने मालन पुल एवं गाड़ीघाट पुल का मंगलवार को स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने सिंचाई विभाग को पानी से हो रहे भू-कटाव को रोकने तथा बाढ़ सुरक्षा कार्य करने हेतु आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिये।

जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी को निर्देशित किया कि बरसात के मौसम में पुलों की नींव और संरचना की नियमित जांच की जाएं, नदियों के जलस्तर की निगरानी के लिये कंट्रोल रूम सक्रिय रखा जाए और स्थानीय लोगों को समय-समय पर सतर्क किया जाये। उन्होंने आपात स्थिति में राहत और बचाव दल को तुरंत सक्रिय करने के निर्देश भी दिये। जिलाधिकारी ने सिंचाई विभाग को निर्देश दिये कि नदियों के चैनलाइजेशन का काम प्राथमिकता से किया जाए, ताकि नदी से भूकटाव न हो।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तरकाशी: ग्राम क्यारक में भारी वर्षा के बाद भू-धंसान, प्रभावित परिवारों के लिए पुनर्वास की मांग

गाडीघाट पुल का निरीक्षण करते हुये जिलाधिकारी ने सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता को कहा कि पुल के समीप खोह नदी से जिस स्थान पर सुरक्षा दीवार को क्षति पहुंची है, उस स्थान पर तत्काल ट्रीटमेंट की कार्यवाही की जाए। साथ ही उन्होंने तात्कालिक रूप से वायर क्रेट लगाने हेतु निर्देशित किया तथा कहा कि बरसात के बाद स्थायी ट्रीटमेंट किया जाए। साथ ही जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी को दो दिन में सिंचाई विभाग द्वारा की गयी कार्यवाही की रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिये।

यह भी पढ़ें 👉  चकरगांव-कल्याणखाल मोटर मार्ग की बदलेगी सूरत, डामरीकरण के लिए 1.09 करोड़ रुपये मंजूर

साथ ही उन्होंने लोक निर्माण विभाग को गाड़ीघाट पुल पर हुए गड्डों को भरने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान एसडीएम कोटद्वार सोहन सिंह सैनी, अधिशासी अभियंता लोनिवि दुगड्डा निर्भय सिंह, अधिशासी अभियंता सिंचाई अनिल राठौर, तहसीलदार साक्षी उपाध्याय सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top