उत्तराखंड

बड़ी खबर : सरकारी नौकरी के लिए फर्जीवाड़े का जाल! उम्र निकालने पर अभ्यर्थी ने बदली जन्मतिथि, तीन परीक्षा केंद्रों से किया UKSSSC में आवेदन, गिरफ्तार

  • सरकारी नौकरी के लिए उम्र छिपाई, शिक्षक ने फर्जी दस्तावेज से किया UKSSSC परीक्षा में आवेदन, गिरफ्तार

देहरादून। उत्तराखण्ड पुलिस ने फर्जी दस्तावेजों का सहारा लेकर सहकारी निरीक्षक, वर्ग-2 और सहायक विकास अधिकारी पदों की प्रस्तावित परीक्षा में आवेदन करने वाले एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। आरोपी सुरेन्द्र कुमार, पुत्र सलेक कुमार, मूल निवासी कनकपुर, भोजपुर मोदीनगर, गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश) को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी गई है।

यह भी पढ़ें 👉  चिन्हीकरण मानकों में ढील नहीं दी तो मोर्चा करेगा आंदोलन : रघुनाथ सिंह नेगी

पुलिस के अनुसार, उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा अभ्यर्थियों के डाटा की जांच के दौरान सुरेन्द्र कुमार संदिग्ध पाया गया। गोपनीय जांच में सामने आया कि आरोपी ने 03 अलग-अलग मोबाइल नंबरों के माध्यम से 03 परीक्षा केन्द्रों (टिहरी, हरिद्वार और देहरादून) से आवेदन किया और फर्जी प्रमाण पत्र संलग्न कर अपने पंजीयन कराए।

पूछताछ में सुरेन्द्र ने स्वीकार किया कि उसकी वास्तविक जन्मतिथि 01 अप्रैल 1988 है। सरकारी नौकरी में भर्ती की आयु पूरी होने के कारण उसने अपने अभिलेखों में जन्मतिथि घटाकर 01 जनवरी 1995 दिखाई। अभियुक्त ने साल 2007 में गाजीपुर से इंटर की पढ़ाई की और बाद में 2012 में हाई स्कूल, 2014 में इंटर तथा 2012 और 2018 में बीए की पढ़ाई दर्ज कराई। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए उसने योजनाबद्ध तरीके से फर्जी दस्तावेजों का सहारा लिया।

यह भी पढ़ें 👉  कालसी-चकराता मार्ग पर धूं-धूं कर जला पिकअप वाहन, दोनों युवक सुरक्षित

एसओजी प्रभारी निरीक्षक मुकेश त्यागी के निर्देशन में थाना रायपुर पर धारा 318(4), 336(3), 340(2) बीएनएस के तहत अभियोग दर्ज किया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून ने अभियुक्त की विस्तृत पूछताछ और वैधानिक कार्रवाई के लिए टीमों को निर्देशित किया।

यह भी पढ़ें 👉  चंडीगढ़ रोडवेज बस ने बुजुर्ग को रौंदा, चालक गिरफ्तार

पुलिस द्वारा सुरेन्द्र कुमार, पुत्र सलेक कुमार, उम्र 30 वर्ष, कनकपुर, भोजपुर मोदीनगर, गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश) को‌ गिरफ्तार किया गया।

Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: infouttarakhand7@gmail.com
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top