उत्तराखंड

बड़ी खबर : Social media पर फेमस होने के लिए Bike पर स्टंट करना युवकों को पड़ा भारी, तीन बाइकें सीज

  • सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए बाइक पर स्टंट करना युवकों को पड़ा भारी
  • सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर एसएसपी देहरादून ने दिए थे कार्यवाही के निर्देश
  • रानीपोखरी क्षेत्र में भोगपुर रोड (बिडलना पुल) पर स्टंट कर रहे तीन बाइकर्स के खिलाफ 3 घंटे के अंदर कार्रवाई कर तीनो बाइकों को किया सीज
  • तीनो बाइकर्स को दी सख्त हिदायत
यह भी पढ़ें 👉  Nagar Nikaay Chunav : Bjp का बागियों पर बड़ा एक्शन, 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित

देहरादून। रानीपोखरी क्षेत्र में सोशल मीडिया पर वायरल हुए स्टंट वीडियो का संज्ञान लेते हुए देहरादून एसएसपी ने त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके तहत भोगपुर-थानों रोड स्थित बिडलना पुल पर स्टंट कर रहे तीन बाइकर्स पर कार्रवाई करते हुए उनकी बाइकों को तीन घंटे के भीतर सीज कर दिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर : भाजपा के शासनकाल में धरातल पर नहीं दिखाई दिये विकास कार्य : पोखरियाल

पुलिस ने बाइकर्स को सख्त हिदायत दी है और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रखने का आश्वासन दिया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि यातायात नियमों का उल्लंघन, शराब पीकर वाहन चलाने और स्टंट बाइकिंग जैसे मामलों में कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर : रोड़ कटिंग शर्तों का उल्लंघन करने वालों पर दर्ज होंगे मुकदमें। डीएम ने दिए सख्त आदेश

रानीपोखरी थाना पुलिस ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया और क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चलाया। पुलिस का कहना है कि इस तरह की गतिविधियां न केवल यातायात के लिए खतरा हैं बल्कि दूसरों की जान को भी जोखिम में डालती हैं।

Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top