कोटद्वार में वाहन चोरी का पर्दाफाश, 8 स्कूटियों के साथ शातिर चोर गिरफ्तार
कोटद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह के निर्देशन में पुलिस ने कोटद्वार क्षेत्र में हुई वाहन चोरी की घटनाओं का खुलासा करते हुए एक शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त के पास से चोरी की गई आठ स्कूटियां बरामद की गई हैं।
कोटद्वार कोतवाली में 7 जनवरी को भोपाल सिंह रावत, आमिर, शकुंतला देवी, पवन कुमार, अतुल बेबनी, अरुण कोडग और दीपक सिंह ने अलग-अलग शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी स्कूटियां चोरी हो गई हैं। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज और सुरागों के आधार पर जांच शुरू की।
अपर पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन सिंह के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक रमेश तनवार के नेतृत्व में कोटद्वार पुलिस टीम ने आरोपी मनीष चंद बुढ़ाकोटी (निवासी रिखणीखाल) को चोरी की आठ स्कूटियों के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी ने इन स्कूटियों को रेलवे कॉलोनी के खंडहर में छुपा रखा था।
जांच में पता चला कि मनीष चंद बुढ़ाकोटी पहले भी कई बार वाहन चोरी के मामलों में जेल जा चुका है। उसके खिलाफ कोटद्वार, पौड़ी, और डोईवाला समेत विभिन्न थानों में वाहन चोरी के कई मामले दर्ज हैं।
पुलिस द्वारा बरामद स्कूटियां में, UK 15A 6787, UK 12D 0801, UK 15 2911, UK 18A 7149, UK 15 0341, UK 12B 7361, UK 12D 4651, UK 07BL 5829 (डोईवाला से चोरी) आदि शामिल हैं।
शातिर चोर को गिरफ्तार करने में उपनिरीक्षक राजविक्रम सिंह, पंकज तिवारी, मुख्य आरक्षी करण यादव, हेमंत कुमार, आरक्षी दिनेश दिलवाल और अमित कुमार समेत पुलिस टीम ने अहम भूमिका निभाई।
आरोपी को न्यायालय में पेश कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें