उत्तराखंड

बड़ी खबर : कोटद्वार में वाहन चोरी का पर्दाफाश, 8 स्कूटियों के साथ शातिर चोर गिरफ्तार

कोटद्वार में वाहन चोरी का पर्दाफाश, 8 स्कूटियों के साथ शातिर चोर गिरफ्तार

कोटद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह के निर्देशन में पुलिस ने कोटद्वार क्षेत्र में हुई वाहन चोरी की घटनाओं का खुलासा करते हुए एक शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त के पास से चोरी की गई आठ स्कूटियां बरामद की गई हैं।

कोटद्वार कोतवाली में 7 जनवरी को भोपाल सिंह रावत, आमिर, शकुंतला देवी, पवन कुमार, अतुल बेबनी, अरुण कोडग और दीपक सिंह ने अलग-अलग शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी स्कूटियां चोरी हो गई हैं। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज और सुरागों के आधार पर जांच शुरू की।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: राष्ट्रीय खेलों के लिए Pandavas Band ने तैयार किया मोटिवेशनल Song 'हल्ला धूम धड़क्का'

अपर पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन सिंह के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक रमेश तनवार के नेतृत्व में कोटद्वार पुलिस टीम ने आरोपी मनीष चंद बुढ़ाकोटी (निवासी रिखणीखाल) को चोरी की आठ स्कूटियों के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी ने इन स्कूटियों को रेलवे कॉलोनी के खंडहर में छुपा रखा था।

यह भी पढ़ें 👉  Big breaking:- 12 IPS अफसरों का प्रमोशन! दीपम सेठ बने पुलिस विभाग के मुखिया

जांच में पता चला कि मनीष चंद बुढ़ाकोटी पहले भी कई बार वाहन चोरी के मामलों में जेल जा चुका है। उसके खिलाफ कोटद्वार, पौड़ी, और डोईवाला समेत विभिन्न थानों में वाहन चोरी के कई मामले दर्ज हैं।

पुलिस द्वारा बरामद स्कूटियां में, UK 15A 6787, UK 12D 0801, UK 15 2911, UK 18A 7149, UK 15 0341, UK 12B 7361, UK 12D 4651,  UK 07BL 5829 (डोईवाला से चोरी) आदि शामिल हैं।

यह भी पढ़ें 👉  Big breaking:- नाबालिग हॉकी खिलाड़ी से दुष्कर्म के आरोपी कोच की सेवा समाप्त! सर्टिफिकेट भी होंगे निरस्त। देखें Video

शातिर चोर को गिरफ्तार करने में उपनिरीक्षक राजविक्रम सिंह, पंकज तिवारी, मुख्य आरक्षी करण यादव, हेमंत कुमार, आरक्षी दिनेश दिलवाल और अमित कुमार समेत पुलिस टीम ने अहम भूमिका निभाई।

आरोपी को न्यायालय में पेश कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top