देहरादून/इंफो उत्तराखंड
कोविड-19 के New Variant ‘Omicron’ के नियंत्रण हेतु दिशा-निर्देश के सम्बन्ध में आदेश जारी कर दिया गया है।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा दिनांक 21 दिसम्बर, 2021 तथा गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जारी आदेश संख्या-40-3/2020-DM-1(A) दिनांक 27 दिसम्बर 2021 के प्रावधानों का संज्ञान लेते हुए राज्य सरकार द्वारा पूर्व में जारी अपने आदेश संख्या 91R USDMA/792 (2020), दिनांक 16 जनवरी 2022 में निम्नानुसार संशोधन किया गया हैं।
पढ़े आदेश:-

