ऊधम सिंह नगर से बड़ी दुखद सामने आ रही है, जहां चलती बाइक पर अचानक से पेड़ गिर गया जिसमें बाइक सवार चालक की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है।
मिली जानकारी के अनुसार मो. उवेस उम्र 29 वर्ष पुत्र मो. हनीफ निवासी लहसोई बहेड़ी से अपने चाचा मो. रफीक की दवा लेने के लिए रुद्रपुर जा रहा था। तभी अचानक से सड़क के किनारे एक सूखे पेड़ में आग लगने के कारण उसकी जड़े बहुत कमजोर होने लगी। हालांकि जैसी ही बाइक सवार पेड़ के पास पहुंचा तभी पेड़ धड़ाम से बाइक सवार के हेलमेट में जा गिरा जिसके बाद हेलमेट का चूकनाचूर होने के बाद उवेस का सर फट गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे में चाचा रफीक भी गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे रुद्रपुर के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।