डोईवाला : बीजेपी आईटी सेल के मंडल संयोजक घोषित
डोईवाला, (प्रियांशु सक्सेना)। भारतीय जनता पार्टी के संगठनात्मक जिला ऋषिकेश प्रभारी राज्यसभा सांसद कल्पना सैनी के निर्देशन व जिला के सभी मंडल अध्यक्षों की सहमति के बाद सोमवार को सभी मंडल के आईटी सेल विभाग की घोषणा की गई।
इसमें बालावाला मण्डल के संयोजक सूरज पंवार व सह संयोजक सागर कंडारी, माजरी मण्डल के संयोजक बीरेंद्र पाल व सह संयोजक मनीष कुमार, डोईवाला के संयोजक हरविंदर सिंह व सह संयोजक देवेंद्र शर्मा, रानीपोखरी के संयोजक महिपाल सिंह व सह संयोजक जितेंद्र बिष्ट, रायवाला के संयोजक चेतन चौबे व सह संयोजक आदित्य, श्यामपुर के संयोजक अतुल व सह संयोजक अनुभव चौहान, वीरभद्र के संयोजक राहुल कुकरेती व सह संयोजक अजीत वशिष्ठ एवं ऋषिकेश की संयोजक नविता अग्रवाल व सह संयोजक शुभम गुप्ता को बनाया गया।
जिला संयोजक आईटी सेल विभाग रोहित भारद्वाज ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी।
![Ad](https://infouttarakhand.com/wp-content/uploads/2024/12/Ad-KamalRawat.jpeg)
![](https://infouttarakhand.com/wp-content/uploads/2023/06/infouttarakhand-logo.png)
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें