उत्तराखंड

भाजपा सरकार ने की विकास की गति को ठप : कांग्रेस

देहरादून/इन्फो उत्तराखंड

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा सांसद शक्ति सिंह गोहिल व अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता प्रो0 गौरव बल्लभ ने कांग्रेस भवन में पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि भाजपा सरकार ने विकास की गति को ठप कर दिया है। यही नहीं कांग्रेस पार्टी द्वारा शुरू की गई योजनाओं को बंद करने का काम किया है।

उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि पांच सौ की लागत से सफर करने के लिए एक हजार का टोल टैक्स देना होगा, क्या इसे ही डबल इंजन कहते हैं? उन्होंने कहा कि मेरा गांव मेर मेरी सड़क योजना के तहत मुख्यमंत्री अपने गांव में सड़क का निर्माण नहीं करा सके तो अन्य गांवोंं का क्या हाल होगा, समझा जा सकता है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि एयर एंबुलेंस सिर्फ हवा में ही घूम रही है।

यह भी पढ़ें 👉  मैच देखने पहुंची खेल मंत्री रेखा आर्या, खिलाड़ियों की करी हौसला अफजाई

राज्यसभा सांसद शक्ति सिंह गोहिल ने कहा कि मेरा गांव मेरी सड़क योजना कांग्रेस सरकार ने प्रारंभ की और इसके अंतर्गत हमने प्रथम वर्ष में प्रत्येक ब्लॉक में चार सड़कें चयनित कर उनका निर्माण किया। सत्ता परिवर्तन के बाद भाजपा सरकार ने इस योजना को हाशिये पर रख दिया। परिणामस्वरूप जो गांव की कनेक्टिविटी कांग्रेस के समय में बहुत तेजी से बढ़ रही थी, उसमें ठहराव आ गया।

उन्होंने कहा कि देहरादून स्मार्ट सिटी का हाल देख सकते हैं, यदि स्मार्ट सिटी है तो बाकी प्रदेश का अनुमान सहज ही लगाया जा सकता है। देहरादून की गड्ढा युक्त सड़कें राजधानी की साख पर बट्टा लगा रही है। स्थिति यह है कि आईएसबीटी हो या दून रेलवे स्टेशन, यहां वाहनों से उतरते ही लोगों का सामना गड्ढों से हो रहा है। यहां से शहर और पर्यटन स्थलों तक जाने वाली सड़कों की हालत दयनीय बनी हुई है।

यह भी पढ़ें 👉  Big breaking :- विधायक उमेश कुमार को पुलिस ने डोईवाला टोल पर रोका, लक्सर में हो रही सर्वसमाज की बैठक

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री से लेकर मंत्री तक हर रोज इन सड़कों से गुजरते हैं, लेकिन किसी का भी ध्यान इन गड्डों की ओर नहीं जाता। दून की सड़कें न केवल स्थानीय, बल्कि बाहर से आने वाले पर्यटकों को भी जख्म दे रही हैं। आईएसबीटी पर पर्यटकों का सामना सबसे पहले गड्ढों भरी सड़क से होता है।

सांसद शक्ति सिंह ने कहा कि हवा हवाई सेवा के नाम पर दूरस्थ इलाकों के लोगों को सपना दिखाया गया था। नैनी-सैनी, पिथौरागढ़, गौचर, अगस्त्यमुनि हो या पंतनगर कहीं भी हवाई सेवा व्यवस्थित नहीं है। लोगों को केवल सपना दिखाया गया है धरातल पर हालत शून्य हैं।

यह भी पढ़ें 👉  आंगनबाड़ी और सहायिका भर्ती: आवेदन की तिथि बढ़ी, अब 8 फरवरी तक मौका

कांग्रेस ने सरकार से सवाल पूछते हुए कहा कि उत्तराखंड में कनेक्टिविटी एक गंभीर समस्या है तो तथाकथित धुआं छोटू सरकार का इससे कोई सरोकार क्यों नहीं? जब राजधानी की सड़कों पर 4-4 फिट के गड्ढे हैं तो और जगहों का क्या हाल होगा? मुख्यमंत्री जी आप अपने गांव को भी क्यों नहीं जोड़ पाए? जब उत्तराखंड सरकार खुद अपनी एयर एंबुलेंस संचालित कर सकती है तो एयर एंबुलेंस/ हवाई सेवा व्यवस्थित क्यों नहीं?

पत्रकार वार्ता के दौरान राजीव महर्षि, मथुरा दत्त जोशी, गरिमा महरा दसौनी, प्रतिमा सिंह आदि मौजूद रहे।

Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top