bjp-i-t-district-coordinators-and-co-conveners-of-the-department
देहरादून/ इंफो उत्तराखंड
बीजेपी ने आई.टी. विभाग के जिला संयोजको एवं सह-संयोजकों की घोषणा कर दी है। इस संबंध में प्रदेश आई. टी. एवं सोशल मीडिया प्रभारी कुलदीप कुमार ने एक सूची जारी कर दी है।
बता दें कि भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट एवं प्रदेश आई. टी. एवं सोशल मीडिया प्रभारी कुलदीप कुमार की सहमति के पश्चात् भारतीय जनता पार्टी, आई.टी. विभाग के जिला संयोजको एवं सह-संयोजकों की घोषणा की गई है।


लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें