देहरादून/इंफो उत्तराखंड
उत्तराखंड बीजेपी संगठन ने जिलों के पदाधिकारियों की लिस्ट देर शाम को जारी कर दी है। वहीं बीजेपी संगठन ने जिला अध्यक्षों की टीम भी घोषित की है।
भाजपा देहरादून ग्रामीण की जिलाध्यक्ष मीता सिंह ने जिला कार्यकारिणी घोषित कर दी है। कार्यकारिणी में मोनिका अग्रवाल, दयानंद जोशी, योगेश त्यागी, नीरज चौहान, अमर सिंह चौहान और रामपाल राजौर को जिला उपाध्यक्ष बनाया गया है।
जबकि विनोद कश्यप व अमित डबराल को जिला महामंत्री, आशा सक्सेना, अर्चना, नरेश चौहान, सुरेंद्र चौहान, नवीन रावत, गीताराम तोमर को जिला मंत्री, संजय मित्तल को जिला कोषाध्यक्ष, पीयूष गुप्ता को जिला कार्यालय मंत्री व देवेंद्र चावला को जिला मीडिया प्रभारी बनाया गया है।
![Ad](https://infouttarakhand.com/wp-content/uploads/2024/12/Ad-KamalRawat.jpeg)
![](https://infouttarakhand.com/wp-content/uploads/2023/06/infouttarakhand-logo.png)
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें