लक्सर/इंफो उत्तराखंड
लक्सर से बड़ी दुखद खबर सामने आ रही है, जहां सीमेंट फैक्ट्री के पास एक तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक सवार युवकों को टक्कर मार दी। जिसमें एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
मिली जानकारी के मुताबिक सीमेंट फैक्ट्री के पास एक तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक को टक्कर मार दी। वहीं इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने घायलों को इलाज के लिए रुड़की सिविल अस्पताल में भर्ती कराया। टक्कर मारने के बाद बोलेरो चालक मौके से फरार हो गया, जिसे पुलिस ने थोड़ी दूरी पर ही सुल्तानपुर गांव के पास पकड़ लिया था।
लक्सर कोतवाली प्रभारी यशपाल सिंह बिष्ट ने बताया कि मृतक की पहचान मोनू के रूप में हुई है, जबकि घायल में अनवर और नावेद है, जिन्हें इलाज के लिए रुड़की सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है।
बता दें कि हादसे के वक्त मोटरसाइकिल पर तीन युवक सवार थे, वहीं पुलिस ने बोलेरो चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
![Ad](https://infouttarakhand.com/wp-content/uploads/2024/12/Ad-KamalRawat.jpeg)
![](https://infouttarakhand.com/wp-content/uploads/2023/06/infouttarakhand-logo.png)
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें