देहरादून/इंफो उत्तराखंड
देहरादून एसएसपी जन्मेजय खंडूड़ी की जगह जैसी ही नए एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर ने चार्ज लिया, उसके बाद से ही नए एसएसपी अपने कड़क एक्शन में नजर आएं हैं।
बताया जा रहा है कि बीतें दिनों एसएसपी ने एक चौकी इंचार्ज और एक सिपाही को भी सस्पेंड किया था।
वहीं एक हफ्ता भी नहीं हुआ था और एसएसपी ने ड्यूटी के दौरान लोकेशन नहीं दिए जाने के मामले में संज्ञान लेते हुए 6 पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया।
वहीं रक्षा बंधन के देर शाम एक बार फिर से एसएसपी अपने कड़क अंदाज में नजर आएं और उन्होंने निरीक्षक व उपनिरीक्षकों का तबादला कर दिया है। इस संबंध में उन्होंने आदेश जारी किया है।
स्थानांतरण आदेश में निरीक्षक व उपनिरीक्षकों को तत्काल नवनियुक्ति तैनाती स्थल से उनके नाम के सम्मुख स्थानांतरित किया गया है।
देखें सूची :-
![Ad](https://infouttarakhand.com/wp-content/uploads/2024/12/Ad-KamalRawat.jpeg)
![](https://infouttarakhand.com/wp-content/uploads/2023/06/infouttarakhand-logo.png)
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें