हादसा : बद्रीनाथ हाईवे पर सड़क पर पलटी यात्रियों से भरी बस। 6 लोग घायल
ऋषिकेश- बद्रीनाथ हाईवे पर यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। इस हादसे में 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं 22 लोगों सकुशल बाहर निकला।
जानकारी के मुताबिक शनिवार दोपहर एक टेंपो ट्रेवलर संख्या यूपी 17 एटी 7489 पीपलकोटी से गुजरात के यात्रियों को लेकर हरिद्वार की तरफ जा रही थी। इसी दौरान 3 बजे बड़ौदा बैंक कौड़ियाला के पास बस सड़क पर पहाड़ की तरफ पलट गई।
हालांकि इसी दौरान बस में अफरा-तफरी मच गई, वहीं इस घटना में 6 लोग बुरी तरह से घायल हो गए । घटना के वक्त टेंपो ट्रेवलर में 27 यात्री सवार थे।
घटना के बाद आनन फानन में पुलिस को सूचना दी गई, जिसके एसआई रविंद्र मौके पर पहुंचे। और उन्होंने 108 की मदद से सभी घायलों को बछेलीखाल पहुंचाया। बाकी दूसके यात्रियों को दूसरे वाहन के जरिये ऋषिकेश रवाना किया गया।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें