ऋषिकेश/इंफो उत्तराखंड
ऋषिकेश- बदरीनाथ हाईवे से बड़े हादसे होने की खबर सामने आ रही है, जहां बदरीनाथ हाईवे पर तोता घाटी के समीप यात्रियों से भरी बस अचानक पलट गई। हालांकि गनीमत रही कि बड़ा हादसा होने से टल गया।
जानकारी के मुताबिक विश्वनाथ सेवा की बस संख्या UK 07 PC- 0498 रुद्रप्रयाग से हरिद्वार की ओर जा रही थी, तभी ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे पर तोता घाटी के पास बस का ब्रेक फेल होने सड़क पर ही पलट गई। वहीं बस में करीब 30 लोग सवार थे।
वहीं इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने बस में सवार सभी यात्रियों को बाहर निकाला और अन्य वाहनों से अपने-अपने गंतव्यों की ओर भेजा। हालांकि, हादसे में किसी को चोट नहीं आई।
देवप्रयाग थाना प्रभारी देवराज ने बताया कि बस का ब्रेक फेल हो गया था, जिससे बस अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। वहीं इस मामले में पुलिस ने लापरवाही के आरोप में ऋषिकेश निवासी बस चालक इंद्रजीत को हिरासत में ले लिया है।
वहीं बस चालक को हिरासत में लेकर उसका चालान किया गया, और साथ ही लाइसेंस रद्द करने की कार्रवाई भी की जा रही है।
![Ad](https://infouttarakhand.com/wp-content/uploads/2024/12/Ad-KamalRawat.jpeg)
![](https://infouttarakhand.com/wp-content/uploads/2023/06/infouttarakhand-logo.png)
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें