गुवाहाटी के बाहरी इलाका जोराबाट से दुखद खबर सामने आ रही है, जहां आज पुलिस चैकी क्षेत्र के दस माइल में राष्ट्रीय राजमर्ग-37 पर एक स्कूल बस की अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई, जिसमें चालक की मौत हो गई। जबकि दो अन्य छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार गुवाहाटी से तेतेलिया की ओर जा रही स्कूल बस न0 संख्या (एएस-09सी-7349) अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई जिसमें वाहन चालक और बस में सवार छात्रों मे से दो छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए है।
पुलिस के मुताबिक चालक को गंभीर अवस्था में गुवाहाटी के अन्य निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक की पहचान जयंत राभा के रूप में की गई है। स्कूल बस में सवार सभी छात्र तेतेलिया के प्रोविंस महाविद्यालय में परीक्षा देने जा रहे थे। तभी बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई। जिसमें चालक की मौत हो गई। लेकिन अब पुलिस घटना स्थल की जांच कर रही है।