उत्तराखंड

स्वास्थ्य शिविरों में 2.7 लाख लोगों की हुई कैंसर स्क्रीनिंग

  • स्वास्थ्य शिविरों में 2.7 लाख लोगों की हुई कैंसर स्क्रीनिंग
  • – 85 हजार महिलओं के स्तन कैंसर व 23 हजार सर्वाइकल कैंसर की हुई जांच

देहरादून। स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान के तहत प्रदेशभर में संचालित स्वास्थ्य शिविरों में आम लोग बड़ी संख्या में अपना स्वास्थ्य परीक्षण करा रहे हैं। इन शिविरों में सामान्य बीमारियों के साथ ही कैंसर की स्क्रीनिंग भी की जा रही है। अब तक प्रदेशभर में 2,76,608 लोगों की कैंसर की जांच हो चुकी है। जिनमें सर्वाइकल कैंसर, स्तन कैंसर और ओरल (मुंह) कैंसर प्रमुख रूप से शामिल है।

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान के तहत प्रदेशभर में बड़े पैमाने पर स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें प्रत्येक दिन हजारों की संख्या में लोग अपना स्वास्थ्य परीक्षण करा रहे हैं, साथ ही विभाग की अन्य योजनाओं का लाभ भी उठा रहे हैं। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि स्वास्थ्य शिविरों में कैंसर जांच को लेकर आम लोग बड़ी संख्या में आ रहे हैं। चिकित्सकों के द्वारा अब तक 2,76,608 लोगों में कैंसर की जांच की गई। जिसमें अल्मोड़ा जनपद में 19038, बागेश्वर 14324, चमोली 21880, चम्पावत 13540, देहरादून 35702, हरिद्वार 48911, नैनीताल 21980, पौड़ी गढ़वाल 8443, पिथौरागढ़ 4257, रूद्रप्रयाग 6922, टिहरी गढ़वाल 22525, ऊधमसिंह नगर 51639 तथा उत्तरकाशी जनपद में 7447 लोगों की कैंसर स्क्रीनिंग की गई। जिनमें 23119 महिलाओं का सर्वाइकल कैंसर तथा 85246 महिलाओं में स्तन कैंसर की जांच की गई। जबकि 73267 पुरूषों व 94976 महिलाओं के ओरल कैंसर की जांच भी स्वास्थ्य शिविरों की गई है।

यह भी पढ़ें 👉  कालसी-चकराता मार्ग पर धूं-धूं कर जला पिकअप वाहन, दोनों युवक सुरक्षित

विभागीय अधिकारियों ने बताया कि अल्मोड़ा जनपद में 1794 महिलाओं का सर्वाइकल कैंसर तथा 6008 महिलाओं के स्तन कैंसर की जांच स्वास्थ्य शिविरों में की गई। साथ ही 4213 पुरूष व 7023 महिलाओं के मुंह के कैंसर की भी जांच की गई। इसी प्रकार बागेश्वर जनपद में 175 सर्वाइकल, 4722 स्तन कैंसर व 9427 लोगों के ओरल कैंसर की स्क्रीनिंग हुई।

चमोली में 3031 सर्वाइकल, 6114 स्तन तथा 12735 लोगों के ओरल कैंसर की जांच की गई। इसी प्रकार चम्पावत में 1077 सर्वाइकल, 4229 स्तन कैंसर तथा 8234 ओरल कैंसर की स्क्रीनिंग हुई। देहरादून में सर्वाइकल कैंसर 6396 तथा स्तन कैंसर की जांच 10867 महिलाओं के द्वारा की गई। जबकि 18439 लोगों ने मुंह के कैंसर की जांच कराई। ऐसे ही हरिद्वार में 4567 ने सर्वाइकल, 16045 महिलाओं ने स्तन कैंसर तथा 28299 लोगों ने ओरल कैंसर की जांच कराई। नैनीताल में 301 सर्वाइकल, 6158 स्तन कैंसर तथा 15521 ने मुंह के कैंसर की जांच कराई। इसी प्रकार पौड़ी में 412 सर्वाइकल, 2213 स्तन कैंसर तथा 5818 लोगों ने मुंह के कैंसर की जांच की गई। पिथौरागढ़ में 357 सर्वाइकल, 1216 स्तन कैंसर तथा 2684 लोगों ने ओरल कैंसर की जांच कराई। रूद्रप्रयाग में 128 सर्वाइकल, 2010 स्तन कैंसर तथा 4784 लोगों का ओरल कैंसर की स्क्रीनिंग की गई।

यह भी पढ़ें 👉  फरियादियों से करें मधुर व्यवहार, अभद्रता बर्दाश्त नहीं : सर्वेश पंवार

टिहरी में 519 सर्वाइकल, 7583 स्तन कैंसर, तथा 14423 लोगों का ओरल कैंसर की जांच हुई। ऊधमसिंह नगर में 3922 सर्वाइकल, 15498 स्तन कैंसर तथा 32219 लोगों की मुंह के कैंसर की जांच हुई। इसी प्रकार उत्तरकाशी में 440 महिलाओं में सर्वाइकल कैंसर, 2583 महिलाओं के स्तन कैंसर तथा 4424 लोगों के मुंह के कैंसर की जांच स्वास्थ्य शिविरों में चिकित्सकों के द्वारा की गई। इन स्वास्थ्य शिविरों में न सिर्फ लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया जा रहा है बल्कि आम लोगों में खासकर महिलाओं में कैंसर के प्रति जागरूकता भी बढ़ी।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून में दौड़ी ‘सखी कैब’, जल्द जुड़ेंगे 6 और ईवी वाहन

स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान को लेकर प्रदेश की जनता में काफी उत्साह देखने को मिल है। अभियान के तहत लोगों का न सिर्फ स्वास्थ्य परीक्षण कराया जा रहा है बल्कि उन्हें सेहत के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है। अब तक इन शिविरों में 2.7 लाख लोगों की कैंसर स्क्रीनिंग की जा चुकी है, जिसमें सर्वाइकल, स्तन और ओरल कैंसर की जांचे प्रमुख है। –

  • डॉ. धन सिंह रावत, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री, उत्तराखंड
Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: infouttarakhand7@gmail.com
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top