श्रीनगर/इंफो उत्तराखंड
पौड़ी जनपद के खिर्सू क्षेत्र से श्रीनगर की ओर आ रही एक कार दुर्घना का शिकार (car accident victim) हो गई। जिसमें तीन लोग घायल हो गए।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक आज सुबह खिर्सू से श्रीनगर की ओर आ रही एक कार (car) सैंट्रो जिंगा (UK 12, 6088) जो कोठीगी गांव के पास अनियंत्रित (uncontrolled) होकर 50 मीटर नीचे गिर गई। वहीं कार में सवार तीन लोग थे।
आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दे दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने 108 एंबुलेंस की मदद से तीनों घायलों को बेस अस्पताल (Base hospital for the three injured) श्रीनगर भिजवा दिया।
घायलों का विवरण:-
पुलिस ने बताया कि प्रोमद बार्थवाल (49), प्रकाश कुकशाल और मनमोहन कंडवाल (48) सवार थे। ये सभी लोग कोटद्वार से नारायणबगड़ जा रहे थे। सभी लोग घमडपुर कोटद्वार के रहने वाले है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें