मारपीट व गाली गलौज करने पर डोईवाला के पत्रकारों पर मुकदमा दर्ज, पढ़िए FIR,
डोईवाला। दिन दहाड़े बुजुर्ग के साथ मारपीट व गाली गलौज करने पर डोईवाला के कई पत्रकारों पर मुकदमा दर्ज। मामला 22 अप्रैल दुपहर करीब 12 भजे है, जब डोईवाला के 5–6 पत्रकार झुंड में भानियावाला स्थित डॉ बलजीत सोढ़ी के क्लिनिक में जबरन घुस गए और मारपीट करने लगे।
सारी वारदात सीसीटीवी कैमरे में क़ैद हो गई। जिसकी तर्ज पर वादी डॉ सोढ़ी ने जौलीग्रांट चौकी में तहरीर दी, जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया गया।
तहरीर में भानियावाल निवासी डॉ बलजीत ने बताया की डोईवाला की पत्रकार आरती वर्मा, राजेंद्र वर्मा, प्रीतम वर्मा, संजय अग्रवाल व अन्य 6–7 लोगों के साथ उनके क्लिनिक में आई और गाली गलौज की। जिसके बाद अन्य लोगों ने उन्हें पीछे से पकड़ लिया और मारपीट की और पाटल से हमले की कोशिश। साथ ही क्लिनिक में तोड़फोड़ कर जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से भाग गए।
बताया की इस दौरान उनकी पगड़ी भी गिर गई और जातिसूचक सिंखी भी गालियां दी गई। मांग करते हुए कहा की इन सभी पत्रकार व इनके साथ शामिल अन्य लोगों के खिलाफ कार्यवाही की जाए।
![Ad](https://infouttarakhand.com/wp-content/uploads/2024/12/Ad-KamalRawat.jpeg)
![](https://infouttarakhand.com/wp-content/uploads/2023/06/infouttarakhand-logo.png)
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें