देहरादून/इंफो उत्तराखंड
केंद्र सरकार ने उत्तराखंड के लिए एक अच्छी खबर दी है। जिसमें केंद्र सरकार ने प्रदेश में आईएएस का कैडर बढ़ाया है।
इसमें राज्य में केंद्र ने अब आईएएस कैडर की संख्या 126 कर दिया है, जबकि उत्तराखंड में आईएएस कैडर की संख्या 120 थी।
केंद्र सरकार ने उत्तराखंड में आईएएस कैडर को बढ़ाने की मंजूरी दी है। जिसके बाद राज्य में अब तक 120 आईएएस का कैडर था, जिसे बढ़ाकर अब 126 कर दिया गया है।
आपको बता दें कि वर्तमान में 126 आईएएस अफसरों की जगह 69 आईएएस ही तैनात है। हालांकि राज्य सरकार की तरफ से केंद्र को 139 आईएएस कैडर किए जाने की मांग की थी।
लेकिन केंद्र ने इसे मंजूरी न देते हुए 6 आईएएस बढ़ाने की मंजूरी दी है।


लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें