- चंडीगढ़ रोडवेज बस ने बुजुर्ग को रौंदा, चालक गिरफ्तार
देहरादून। आईएसबीटी चौक के पास बृहस्पतिवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। चंडीगढ़ रोडवेज की बस की चपेट में आने से एक राहगीर की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कोरोनेशन अस्पताल भिजवाया और बस चालक को हिरासत में ले लिया।
पटेलनगर थानाध्यक्ष चंद्रभान अधिकारी ने बताया कि गुरुवार सुबह करीब 10 बजे आईएसबीटी चौक मोड़ के पास यह हादसा हुआ। मृतक की पहचान स्वराज सिंह चौहान (67 वर्ष) निवासी ग्राम सवाई, तहसील कालसी, देहरादून के रूप में हुई है। बताया गया कि स्वराज सिंह चौहान सड़क पार कर रहे थे, तभी चंडीगढ़ रोडवेज की बस ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने बस को कब्जे में लेकर चालक को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। पुलिस का कहना है कि मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें




