उत्तराखंड

ब्रेकिंग : चारधाम यात्रा की तैयारियों को लेकर परिवहन मंत्री ने की समीक्षा बैठक। इन बिंदुओं पर हुई चर्चा

इंफो उत्तराखंड/ देहरादून

परिवहन आयुक्त कार्यालय में परिवहन मंत्री चंदन राम दास ने विभागीय अधिकारियों और ट्रेवल्स कारोबारियों के साथ चारधाम यात्रा की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक की। बैठक में व्यवसायिक वाहनों के किराए, ग्रीन कार्ड को लेकर चर्चा की गई। बता दें कि पहली बार विभागीय मंत्री द्वारा परिवहन आयुक्त कार्यालय पर अधिकारी और ट्रांसपोर्टरों की इतनी बड़े स्तर पर बैठक की गई है।

 

बैठक में कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास के साथ परिवहन आयुक्त रणवीर सिंह चौहान सहित विभागीय अधिकारी भी  शामिल रहे। इस दौरान चारधाम ट्रिप कार्ड के संबंध में बताया गया कि ट्रिप कार्ड में वाहन स्वामी को कोई डाटा फीड नहीं करना है, लेकिन वाहन चालक के लाईसेंस नंबर और जन्म तिथि फीड किए जाने पर लाईसेंस संबंधी डिटेल स्वतः प्राप्त हो जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड के जनजातियों में सामाजिक मूल्यों के संरक्षण में शिक्षा एंव साहित्य की भूमिका - एक विमर्श

इसके अतिरिक्त यात्रियों की सूची पर्यटन विभाग की वेबसाइट से ग्रुप आई या एकल व्यक्ति आईडी के आधार से अटैच हो जाएगी। ट्रिप कार्ड की संपूर्ण व्यवस्था ऑनलाइन माध्यम से की जानी है, इसके लिए वाहन स्वामी को परिवहन कार्यालय नहीं आना है और न ही कोई शुल्क ही भुगतान करना है। बैठक में विभिन्न परिवहन कंपनियों के प्रतिनिधियों द्वारा सुझाव और मांग पत्र प्रस्तुत किया गया।

 

जिसमें टीजीएमओयू, जीएमओयू, केएमओयू, देहरादून कॉन्ट्रैक्ट कैरेज एसोसिएशन, देहरादून सिटी बस यूनियन, देहरादून-डाकपत्थर-विकासनगर यूनियन, टैक्सी यूनियन और भार वाहन एसोसिएशन शामिल रहे।

बैठक में इन बिंदुओं पर हुई चर्चा
  • चारधाम यात्रा से पूर्व यात्री किराया एवं माल भाड़े की दरों में संशोधन किया जाए।
  • चारधाम ट्रिप कार्ड व्यवस्था को इस वर्ष के लिए स्थगित रखा जाए और यात्री सूची की पूर्व व्यवस्था को यथावत मैनुअल आधार पर रखा जाए।
यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड के जनजातियों में सामाजिक मूल्यों के संरक्षण में शिक्षा एंव साहित्य की भूमिका - एक विमर्श

 

  • वाहनों के समर्पण की पुरानी व्यवस्था को बहाल किया जाए।
  • 20 अप्रैल 2022 से पुराने वाहनों में जीपीएस/वीएलटी लगाए जाने संबंधी शासन के आदेश दिनांक 25 मार्च 2022 को निरस्त किया जाए।
  • मई और जून माह में चारधामों पर भागवत कथा आदि की अनुमति प्रदान न की जाए, इससे जहां धामों में भीड़ बढ़ती है। वहीं, वाहनें भी कई-कई दिनों के लिए हैल्डअप हो जाती है।
  • ट्रिप परमिट/अस्थाई परमिट की ऑनलाइन व्यवस्था प्राथमिकता के आधार पर लागू की जाए।
  • चारधाम यात्रा मार्ग पर परिवहन विभाग एवं पुलिस विभाग द्वारा जगह-जगह वाहनों को रोककर चेक किया जाता है। जबकि उनके समस्त प्रपत्र वैध होते हैं। चेकिंग से जहां वाहन की यात्रा में अतिरिक्त समय लगता है, वहीं जाम की स्थिति भी बनती है।
यह भी पढ़ें 👉  खुशखबरी:- उत्तराखंड में 1314 नर्सिंग अधिकारियों की होगी तैनाती, दो हफ्ते में मिलेगी नियुक्ति
  • यदि किसी वाहन की नियमित फिटनेस एवं ग्रीन कार्ड फिटनेस एक ही समय हो रही है, तो ऐसी स्थिति में दोनों कार्य एक साथ ही कर दिए जाएं और वाहन को निरीक्षण के लिए बार-बार न बुलाया जाए।
  • यात्रा मार्गों पर वाहनों की मरम्मत के लिए टाटा, अशोक लेलैंड, आयशर आदि भारी वाहनें बनाने वाली कंपनियों की मोबाईल वर्कशॉप की व्यवस्था किया जाए।

 

  • परिवहन चेक पोस्टों पर यात्रियों के लिए चिकित्सा सुविधा और शौचालय आदि की व्यवस्था की जाए।

 

Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top