लक्सर/इंफो उत्तराखंड
जोनी चौधरी लक्सर।
9548216591
लक्सर के केएस मेमोरियल पब्लिक स्कूल इस्माइलपुर में बुधवार को स्कूल का स्थापना दिवस पूरी धूमधाम से मनाया गया। इसमें स्कूल के नन्हे मुन्ने बच्चों ने सांस्कृतिक और रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों को घंटो तक बांधे रखा।
पूर्व दर्जाधारी ठाकुर संजय सिंह ने विशिष्ट अतिथि मनीष चौधरी, अजय वर्मा और महेंद्र धीमान के साथ दीपक जलाकर कार्यक्रम की शुरूआत की। कहा हमारी शिक्षा हमारे आने वाले कल को तय करती है। उन्होंने राष्ट्र के बेहतर का भविष्य के लिए बच्चों में शिक्षा के साथ ही संस्कार को जरूरी बताया।
बाद में छात्रा मधू, अंशिका, वंशिका, परी ने सरस्वती वंदना तथा अर्णव, वासू, देवांशी, अंशी, दिव्या, आस्था, मान्या, शिवी, आरूषि, नुपुर, उमंग, नायरा ने स्वागत गीत गाकर सांस्कृतिक कार्यक्रम शुरू किए। कृष्णा, माही, अखिल, प्रत्यूष, अवनी, आयुष, प्रज्ञा, आहाना ने जूबी, डूबी डांस और अंशिका, परी, मधू, अवंति, याचिका ने श्याम बंशी बजाते हो भजन पर शानदार प्रस्तुति दी।
![](https://infouttarakhand.com/wp-content/uploads/2023/06/infouttarakhand-logo.png)
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें