उत्तराखंड

बच्चों ने पेश किए रंगारंग, सांस्कृतिक कार्यक्रम में पहुंचे भाजपा के पूर्व मंत्री 

लक्सर/इंफो उत्तराखंड 

जोनी चौधरी लक्सर।
9548216591

लक्सर के केएस मेमोरियल पब्लिक स्कूल इस्माइलपुर में बुधवार को स्कूल का स्थापना दिवस पूरी धूमधाम से मनाया गया। इसमें स्कूल के नन्हे मुन्ने बच्चों ने सांस्कृतिक और रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों को घंटो तक बांधे रखा।

यह भी पढ़ें 👉  दुःखद : नहीं रहे उत्तराखंड के प्रसिद्ध लोक हास्य कलाकार घनानंद उर्फ घन्ना भाई!

पूर्व दर्जाधारी ठाकुर संजय सिंह ने विशिष्ट अतिथि मनीष चौधरी, अजय वर्मा और महेंद्र धीमान के साथ दीपक जलाकर कार्यक्रम की शुरूआत की। कहा हमारी शिक्षा हमारे आने वाले कल को तय करती है। उन्होंने राष्ट्र के बेहतर का भविष्य के लिए बच्चों में शिक्षा के साथ ही संस्कार को जरूरी बताया।

 

यह भी पढ़ें 👉  दुःखद : नहीं रहे उत्तराखंड के प्रसिद्ध लोक हास्य कलाकार घनानंद उर्फ घन्ना भाई!

बाद में छात्रा मधू, अंशिका, वंशिका, परी ने सरस्वती वंदना तथा अर्णव, वासू, देवांशी, अंशी, दिव्या, आस्था, मान्या, शिवी, आरूषि, नुपुर, उमंग, नायरा ने स्वागत गीत गाकर सांस्कृतिक कार्यक्रम शुरू किए। कृष्णा, माही, अखिल, प्रत्यूष, अवनी, आयुष, प्रज्ञा, आहाना ने जूबी, डूबी डांस और अंशिका, परी, मधू, अवंति, याचिका ने श्याम बंशी बजाते हो भजन पर शानदार प्रस्तुति दी।

"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top