उत्तराखंड

गजब : ऊबड़- खाबड़ व पथरीले मार्ग से स्कूल जाने की बन गई बच्चों की मजबूरी…! जानिए अभी तक क्यों नहीं पहुंच सकी इन दो गांव में सड़क..?

गजब : ऊबड़- खाबड़ व पथरीले मार्ग से स्कूल जाने की बन गई बच्चों की मजबूरी…! जानिए अभी तक क्यों नहीं पहुंच सकी इन दो गांव में सड़क..?

डोईवाला, (प्रियांशु सक्सेना)। डोईवाला विधानसभा के अंतर्गत आने वाले हल्द्वारी और लंद्वाकोट गांव में अब तक नही पहुंची सकी सड़क। रायपुर ब्लॉक की ग्राम पंचायत धारकोट के दो गांव लंद्वाकोट और हल्द्वारी आज भी विकास से कोसों दूर है।

प्रदेश की शीतकालीन राजधानी देहरादून से मात्र 30 किलोमीटर की दूरी पर स्थित इन गांव के ग्रामीणों अभी भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं। आखिर क्यों आज भी यह गांव सड़क मार्ग से नही जुड़ पाए।

यह भी पढ़ें 👉  Big breaking:- उत्तराखण्ड में 18 से 20 अप्रैल तक भारी बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी, प्रशासन अलर्ट पर

डोईवाला विधानसभा की दूरस्थ पहाड़ी पर बसा हल्द्वारी और लंद्वाकोट गांव सड़क से ना जुड़ने के कारण आज भी इस गांव के ग्रामीण और बच्चे दस किलोमीटर की लंबी दूरी पैदल नापने को मजबूर है।

गांव के लोग भाजपा की धामी सरकार और उनके नुमाइंदों से भी बेहद नाराज है। चुनाव के समय वोट मांगने के लिए सभी नेता मिलों पैदल चल कर गांव में आते है और विकास के कोरे सपने दिखाकर वोट तो मांगते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर : मसूरी में हाईटेक पर्यटन की तैयारी पूरी, डीएम बोले– ईगो छोड़ समन्वय से करें काम, वरना होगी कार्रवाई।

परंतु जीत के बाद कोई जनप्रतिनिधि गांव में आकर झांकते तक नही हैं विकास की बात करने वाली सरकारे भी यह तक सड़क पहुंचने में नाकामयाब साबित हुई है। अब देखने वाली बात होगी की धामी सरकार और उनके नुमाइंदे कब तक सड़क से अछूते इन गांव के विकास की कहानी लिखते हैं।

रोजाना लंबी दूरी नापकर स्कूल में अक्षर ज्ञान के लिए आने वाले बच्चों की आंखों में सपने तो है लेकिन सरकार से मायूस हैं। बताया की विद्यालय तक का मार्ग जंगल व नदी से होकर गुजरता है जहां जंगली जानवरों व असामाजिक तत्वो का भय निरंतर बना रहता है।

यह भी पढ़ें 👉  दशकों से जल की लड़ाई लड़ रहे द्वारिका प्रसाद सेमवाल, बच्चों संग छेड़ी ‘कल के लिए जल’ मुहिम।

~आरुषि, कक्षा 10 छात्रा

भले ही आज उत्तराखंड की सरकार अपने कार्यकाल का एक साल बेहद कामयाब बताकर वाह वाही लूट रही है लेकिन चिराग तले अंधेरा वाली कहावत यहां पर सटीक बैठती हैं।

~दिनेश कोठारी, ग्रामीण

पहाड़ के विकास की बड़ी बड़ी बाते करने वाली सरकार के लिए इस गांव की स्थिति शर्मशार करने वाली है वही विकास के दावों की हकीकत भी बयां करती नजर आती हैं।

~ एस सेमवाल, ग्रामीण

Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top