देेहरादून /इंफो उत्तराखंड
जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर एक प्राइवेट गाड़ी में सवारी बैठाने को लेकर जमकर विवाद हो गया, जिसके बाद स्थानीय टैक्सी यूनियन के ड्राइवर को सीआईएसएफ के जवानों ने बुरी तरह पीटा। वहीं इसके बाद यूनियन ने गाड़ियों का संचालन बंद कर दिया और सीआईएसएफ के विरोध में नारे लगाए।
बता दें कि मंगलवार को जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर दिल्ली नंबर की एक प्राइवेट गाड़ी सवारियों को बैठा कर ले जा रही थी, जिसका टैक्सी यूनियन के लोगों ने जमकर विरोध किया। वहीं इसी बात को लेकर सीआईएसएफ के जवानों ने स्थानीय यूनियन की एक नहीं सुनी और एक ड्राइवर की लाठियों से जमकर पिटाई कर दी है।
महेंन्द्र भारती ने “इंफो उत्तराखंड” को बताया कि सीआईएसएफ के जवानों द्वारा टैक्सी ड्राइवर की पिटाई के विरोध में गाडियों का संचालन बंद किया गया है। वहीं जब तक बाहरी प्राइवेट गाडियों का एयरपोर्ट पर आना-जाना बंद नहीं करेंगे, तब तक हम इसका जमकर विरोध करते रहेंगे।
उन्होंने कहा कि सीआईएसएफ के जवानों द्वारा टैक्सी यूनियन के लोगों के साथ मार पिटाई की जा रही है। उन्होंने आगे कहा कि जब तक ड्राइवर की पिटाई करने वाले जावनों को बर्खास्त नहीें किया जाएगा। तब तक वे प्रदर्शन करेंगे।
यह भी पढ़ें : ब्रेकिंग : ऋषि सुनक को लेकर अंकित भट्ट (Ankit Bhatt) की भविष्यवाणी हुई सच साबित
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें