उत्तराखंड

सिटी फॉरेस्ट पार्क बना देहरादून की नई पहचान, धामी की ‘हरित-शहरी विकास’ की सोच का परिणाम : तिवारी

  • सिटी फॉरेस्ट पार्क बना देहरादून की नई पहचान, धामी की ‘हरित-शहरी विकास’ की सोच का परिणाम : तिवारी

देहरादून। एमडीडीए द्वारा सहस्त्रधारा रोड स्थित 12.45 हेक्टेयर क्षेत्र में विकसित सिटी फॉरेस्ट पार्क देहरादून की नई पहचान बनता जा रहा है। उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने कहा कि यह पार्क मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की दूरदृष्टि और हरित-शहरी विकास की सोच का परिणाम है।

बाल दिवस पर पार्क में बच्चों की भारी भीड़ रही। स्कूलों से आए समूहों ने प्राकृतिक पगडंडियों, ट्री हाउस, बांस गज़ेबो और मेज़ (Maze) में खूब आनंद लिया। शिक्षकों ने इसे देहरादून में बच्चों के लिए सुरक्षित और प्राकृतिक माहौल का अनूठा स्थान बताया।

यह भी पढ़ें 👉  नर्सिंग महासंघ ने चितई गोल्ज्यू देवता मंदिर में किया भव्य भंडारे का आयोजन

पार्क की थीम “वन जैसा वातावरण, आधुनिक सुविधाएँ” है। 1.2 किमी वन-वॉक फिटनेस ट्रेल, साइकिल ट्रैक, जॉगिंग पथ, योग-ध्यान केंद्र, एक्यूपंक्चर जोन, स्केटिंग रिंक, ओपन एयर थिएटर, बांस गज़ेबो, वेटलैंड रिस्टोरेशन ज़ोन और प्राकृतिक ढलानों के साथ तैयार बच्चों का बड़ा खेल परिसर इसे हर आयु वर्ग का पसंदीदा स्थान बना रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  नर्सिंग महासंघ ने चितई गोल्ज्यू देवता मंदिर में किया भव्य भंडारे का आयोजन

करीब 40.07 करोड़ रुपये की लागत से तैयार यह पार्क पर्यावरण, स्वास्थ्य और पर्यटन का आधुनिक मॉडल है। महासू मंदिर शैली के प्रवेश द्वार से लेकर पर्याप्त पार्किंग, स्वच्छ शौचालय, कैफेटेरिया, पेबल क्रॉसिंग, नर्सरी, सजावटी पेड़-पौधों और वैज्ञानिक जल-संरक्षण प्रणाली तक—पार्क को पूर्ण हरित-ढांचा बनाकर उभारा गया है।

यह भी पढ़ें 👉  नर्सिंग महासंघ ने चितई गोल्ज्यू देवता मंदिर में किया भव्य भंडारे का आयोजन

उद्घाटन के बाद से यहां रोजाना हजारों लोग जॉगिंग, योग, सैर और मनोरंजन के लिए पहुँच रहे हैं। बढ़ती आवाजाही से सहस्त्रधारा क्षेत्र में पर्यटन और स्थानीय व्यवसायों को भी लाभ मिलने की उम्मीद है।
सचिव एमडीडीए मोहन सिंह बर्निया ने कहा कि सिटी फॉरेस्ट पार्क देहरादून के भविष्य की हरित-धरोहर है, जो शहर की पर्यटन पहचान को नया आयाम देगा।

Ad Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: infouttarakhand7@gmail.com
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top